अपडेटेड 6 January 2026 at 15:03 IST
Bharat Taxi App: भारत टैक्सी ऐप से धड़ाधड़ हो रही राइड बुकिंग, क्या है खास फीचर और इस्तेमाल का सही तरीका, जानिए सबकुछ
देश की राजधानी दिल्ली में 'भारत टैक्सी' ऐप की लॉन्चिंग हो गई है। लॉन्चिंग के साथ ही APP पर धड़ाधड़ राइड बुकिंग भी हो रही है। तो आईए जानते हैं, भारत टैक्सी ऐप के बारे में, कैसे होती है राइड बुकिंग, किराया, सेफ्टी फीचर्स से लेकर हर कुछ...
- भारत
- 3 min read

भारत के राइड-हेलिंग सेक्टर में नए साल की शुरुआत के साथ एक नया नाम जुड़ गया है। राजधानी दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी पहल 'भारत टैक्सी' ऐप की आधिकारिक लॉन्चिंग हो चुकी है। यह देश की पहली ड्राइवर-ओन्ड कोऑपरेटिव कैब सेवा है। यह एक सरकार समर्थित कैब सर्विस है। तो आईए जानते हैं, भारत टैक्सी ऐप के बारे में, कैसे होती है राइड बुकिंग, किराया, सेफ्टी फीचर्स से लेकर हर कुछ...
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की पूर्व घोषणा के मुताबिक, दो जनवरी को 'भारत टैक्सी' ऐप की लॉन्चिंग की गई। इस नए प्लेटफॉर्म को ओला और उबर जैसे प्राइवेट एग्रीगेटर्स के मुकाबले ड्राइवरों के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर पेश गया है, जिसमें कैब ड्राइवरों के लिए पारदर्शी किराया और बेहतर कमाई पर खास ध्यान दिया गया है। सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित यह प्लेटफॉर्म ड्राइवरों को पूरा किराया देने और यात्रियों को फिक्स्ड रेट पर सुरक्षित राइड उपलब्ध कराने का वादा करता है।
Bharat Taxi App को इन कंपिनयों का समर्थन
मौजूदा राइड-हेलिंग ऐप्स के विपरीत, भारत टैक्सी एक सहकारी स्वामित्व मॉडल का पालन करती है। इसे अमूल, IFFCO और NABARD सहित प्रमुख सहकारी संस्थानों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि सरकार सीधे तौर पर रोजाना के कामकाज में शामिल नहीं है, लेकिन यह इस पहल की सबसे बड़ी प्रमोटर है। नए स्ट्रक्चर के तहत, ड्राइवर सिर्फ सर्विस प्रोवाइडर नहीं बल्कि स्टेकहोल्डर भी हैं।
दिल्ली के साथ इन शहरों में लॉन्चिंग की तैयारी
भारत टैक्सी के दिल्ली के साथ-साथ मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े मेट्रो शहरों में ऑपरेशन शुरू करने की योजना। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के कुछ हिस्सों में ट्रायल रन और शुरुआती टेस्टिंग हो चुकी है। इस प्लेटफॉर्म को ड्राइवरों से पहले ही जबरदस्त रिस्पॉस मिली है, रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक लॉन्च से पहले ही घोषणा के तुरंत बाद 51,000 से ज्यादा ड्राइवरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
Advertisement
ऐसे कर सकते हैं App को डाउनलोड
यूजर आधिकारिक भारत टैक्सी मोबाइल ऐप के जरिए राइड बुक कर सकते हैं, जो पहले से ही Android और iOS पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। साइन-अप प्रक्रिया में मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन और उसके बाद बेसिक प्रोफाइल डिटेल्स भरने होंगे। इसके बाद होम पेज से लोकेशन डालें, बाइक, ऑटो या कैब चुनें और राइड बुक करें। खास बात यह है कि यूजर्स रजिस्ट्रेशन के दौरान यह भी बता सकते हैं कि उन्हें कोई डिसेबिलिटी है या नहीं, यह फीचर एक्सेसिबिलिटी को बेहतर बनाने और ज्यादा आरामदायक राइड सुनिश्चित करने के लिए है।
App की सबसे बड़ी फीचर्स
ऐप में लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, इमरजेंसी बटन, राइड डिटेल्स परिवार या दोस्तों के सा लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन और ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट फीचर मौजूद है। दिल्ली पुलिस के साथ टाई-अप से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। इसके अलावा, ऐप को दिल्ली मेट्रो से इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स एक ही प्लेटफॉर्म से मेट्रो टिकट भी बुक कर सकते हैं।
Advertisement
'भारत टैक्सी' ऐप पर धड़ाधड़ बुकिंग
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 2 दिसंबर 2025 से दिल्ली में शुरू हुई इस सेवा को अब तक शानदार प्रतिक्रिया मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हर दिन औसतन 5500 राइड्स हो रही हैं, जिनमें से करीब 4000 एयरपोर्ट से और 1500 अन्य लोकेशंस से बुक की जा रही हैं। इन राइड्स में कैब, ऑटो और बाइक टैक्सी की कैटेगरी शामिल हैं। अब तक 1.4 लाख से ज्यादा ड्राइवर इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो चुके हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को एक लाख से अधिक डाउनलोड मिल चुके हैं, जहां इसे 4.8 स्टार रेटिंग दी गई है, जबकि ऐपल ऐप स्टोर पर 4.9 रेटिंग है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 15:02 IST