अपडेटेड 2 December 2025 at 23:16 IST
कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ GOADH फाउंडेशन ने की राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत, सांसद ममता मोहंता ने बताया इसका लक्ष्य
GOADH Foundation: 'बेटी बचाओ –बेटी सम्मान" के तहत GOADH फाउंडेशन ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की है। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद ममता मोहंता ने इस अभियान की शुरुआत की।
- भारत
- 2 min read

2 दिसंबर, 2025 यानी आज डॉ. बी.आर. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में GOADH फाउंडेशन द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ हो चुका है। इस खास कार्यक्रम में देशभर से आए कई गणमान्य अतिथियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं और NGO प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद ममता मोहंता रहीं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए नारी सम्मान, बेटियों की सुरक्षा और समान अधिकारों पर जोर दिया। उन्होंने कहा "अभियान का लक्ष्य है हर बेटी तक शिक्षा, सम्मान और समान अवसर पहुंचाना है।"
कार्यक्रम में ममता मोहंता ने क्या कहा?
कार्यक्रम में ममता मोहंता ने कहा "GOADH फाउंडेशन ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने से लेकर बेटियों की सुरक्षा और महिला समानता के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है। इस अभियान का लक्ष्य है हर बेटी तक शिक्षा, सम्मान और समान अवसर पहुंचाना है, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें।" आगे उन्होंने कहा कि "फाउंडेशन देशभर में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियों को बचाने और सशक्त बनाने का संकल्प लेता है।"
कार्यक्रम में उपस्थित रहीं प्रमुख हस्तियां
- ममता मोहंता, सांसद (राज्यसभा) एवं चेयरपर्सन – GOADH फाउंडेशन
- पूंगुलेटी सुधाकर रेड्डी, भाजपा राष्ट्रीय सह प्रभारी (तमिलनाडु एवं कर्नाटक)
- पी. बालाराम नाइक, सांसद (लोकसभा)
- धुल्लू महतो, सांसद (धनबाद)
- डॉ. गीता सिंह, निदेशक – दिल्ली विश्वविद्यालय
- अश्लेषा रेड्डी, प्रतिष्ठित उद्यमी
- कालीचरण सिंह, सांसद (चतरा) के अलावा देशभर से आए समाजसेवी और NGO प्रतिनिधि भी शामिल थे।
कार्यक्रम में इन बिंदुओं पर चर्चा हुई
बेटी बचाओ–बेटी सम्मान कार्यक्रम में 'कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध अभियान के शुभारंभ के साथ बेटियों की सुरक्षा और समान अधिकारों को लेकर सामूहिक शपथ ली गई। इसके अलावा, स्कूल–कॉलेज आउटरीच ड्राइव और जन-जागरूकता अभियान की घोषणा से लेकर सामाजिक संगठनों, युवाओं और समुदायों को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प जैसी बिंदुओं पर चर्चा हुई।
Advertisement
कार्यक्रम में नेतृत्व के मुख्य संदेश
ममता मोहंता ने कहा “बेटी बोझ नहीं, वरदान है। इस अभियान को गांव-गांव और हर परिवार तक लेकर जाएंगे।” वेंकटा के. गंजम ने कहा “सरकारी निकायों, NGOs और युवाओं के सहयोग से यह अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन बनेगा।”
GOADH Foundation के बारे में
GOADH फाउंडेशन की स्थापना अम्बेसडर ऑफ पीस डॉ. मोहम्मद निजामुद्दीन द्वारा की गई है। संगठन महिलाओं और बालिकाओं के अधिकार, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है और जागरूकता, शिक्षा और सामुदायिक पहलों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देता है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 23:13 IST