अपडेटेड 30 June 2024 at 20:12 IST
बंगाल: महिला को बीच सड़क बेरहमी से पीटने वाला गिरफ्तार, हैवानियत का वीडियो हुआ था वायरल
पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के लक्ष्मीकांतपुर एक महिला और एक शख्स के बुरी तरह पीटने वाले आरोपी तजेमुल के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- भारत
- 3 min read
पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के लक्ष्मीकांतपुर एक महिला और एक शख्स के बुरी तरह पीटने वाले आरोपी तजेमुल के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का बीच सड़क कपल को बेरहमी से पीटने का वाडियो वायरल हुआ था।
बता दें कि बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आज दिन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का बदसूरत चेहरा है। वीडियो में जो लड़का एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसका नाम तजेमुल है, जो इस इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर है। वह अपनी 'इंसाफ' सभा के जरिए से त्वरित न्याय देने के लिए कुख्यात हैं और चोपड़ा से विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है।"
बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं- अमित मालवीय
बीजेपी नेता ने कहा, "भारत को टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए। हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं। बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या उसका बचाव करेंगी जैसे वह शेख शाहजहां के लिए खड़ी हुई थीं?"
Advertisement
किसी भी महिला पर हम अत्याचार सहन नहीं कर सकते- अधीर रंजन चौधरी
बीजेपी के अलावा कांग्रेस की ओर से भी इस घटना की निंदा की गई। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोई भी महिला हो, चाहें वे आदिवासी हो या न हो, पश्चिम बंगाल में किसी भी महिला पर हम अत्याचार सहन नहीं कर सकते हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों हो रहा है? चुनाव हो चुके हैं, नतीजे आ चुके हैं, सत्तारुढ़ पार्टी बहुत सारी सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है फिर सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है? देश में हर जगह चुनाव हुए हैं लेकिन कहीं भी हमें ऐसे मामले देखने को नहीं मिलते, जैसे चुनाव के बाद बंगाल में देखने को मिल रहे हैं? एक महिला चाहें किसी भी पार्टी की हो, उस पर अत्याचार करने का अधिकार किसी को नहीं है।
इसे भी पढ़ें : बंगाल में महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, TMC विधायक के करीबी पर लगे आरोप
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 20:03 IST