अपडेटेड 28 August 2024 at 11:52 IST

Bengal Band Protest: 24 परगना में BJP नेता प्रियंगु पांडे पर 6 राउंड फायरिंग, TMC समर्थकों पर आरोप

पश्चिम बंगाल में बुधवार को बीजेपी का बंद का असर जगह-जगह दिख रहा है। वहीं, भाटपारा में बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे पर फायरिंग की खबर मिल रही है।

Follow : Google News Icon  
 Bengal bandh
बीजेपी का बंगाल बंद | Image: ANI

पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। मंगलवार को नबान्ना अभियान के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने के खिलाफ ये बंद बुलाया है। BJP के नेता से लेकर कार्यकर्ता ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। वहीं, उत्तर 24 परगना में BJP नेता पर फायरिंग की खबर आ रही है।


पश्चिम बंगाल में बुधवार को बीजेपी का बंद का असर जगह-जगह दिख रहा है। बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, उत्तर 24 परगना के भाटपारा में बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे पर फायरिंग की खबर मिल रही है। बीजेपी नेता की गाड़ी पर एक के बाद एक 6 राउंड फायरिंग की गई है। TMC समर्थकों पर गोली चलाने का आरोप है। गोली लगने से प्रियंगु पांडे घायल बताए जा रहे हैं। 

बीजेपी नेता की गाड़ी पर 6 राउंड फायरिंग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में उत्तर 24 परगना के बनगांव स्टेशन, दक्षिण 24 परगना के गोचरण स्टेशन और मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्टेशन पर उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब भाजपा समर्थक और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान  भाटपारा में TMC समर्थकों ने कथित तौर बीजेपी नेता की गाड़ी पर 6 राउंड फायरिंग कर दी। 

सड़क पर उतरे सुवेंदु अधिकारी 

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी विरोध प्रदर्शन करने सड़तों पर उतरे। बंगाल सरकार ने इस बंद की इजाजत नहीं दी है। लगभग 5000 हजार जवानों की तैनाती कोलकाता में की गई है।

Advertisement

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ BJP का बंगाल बंद

बता दें कि भाजपा ने नबान्न अभियान में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ‘बंगाल बंद’ का आह्वान किया है जो सुबह छह बजे शुरू हो गया। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य सचिवालय (नबान्न) तक मार्च निकाला गया था। यह मार्च एक नवगठित छात्र समूह ‘छात्र समाज’ ने आयोजित किया था।
 

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड में कोई और? डॉक्‍टर की लाश के पास कैसे पहुंचे ये 3 शख्‍स, जानकर कहेंगे कुछ तो गड़बड़ है

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 August 2024 at 10:25 IST