अपडेटेड 12 May 2025 at 12:09 IST

भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO की मीटिंग से पहले भारत की दो टूक- ऑपरेशन अभी भी जारी है

भारतीय वायुसेना इस बात की पुष्टि करती है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। एयर मार्शल एके भारती यहां तक पाकिस्तान को संदेश दे चुके हैं कि हम अभी भी युद्ध के हालात में हैं।

Follow : Google News Icon  
Indian Force
DGMO की मीटिंग से पहले भारत ने पाकिस्तान को संदेश दे दिया. | Image: ANI

India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पर अब लगभग विराम लग चुका है। आगे हालातों में सुधार के लिए सोमवार को डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) स्तर की वार्ता होनी है। भारत के जवाबी हमलों से पाकिस्तान इतना तबाह हुआ कि वहां के डीजीएमओ को सुलह का रास्ता अपनाना पड़ा। 10 मई को पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारत के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स से बात की और सीजफायर की रहम मांगी। उस समय संघर्ष विराम का प्रस्ताव सफल रहा और इस पर सोमवार को दोबारा भारत और पाकिस्तान बातचीत की टेबल पर बैठने वाले हैं। हालांकि भारत पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कह चुका है कि ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है।

भारतीय वायुसेना इस बात की पुष्टि करती है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। एयर मार्शल एके भारती यहां तक पाकिस्तान को संदेश दे चुके हैं कि हम अभी भी युद्ध के हालात में हैं। उन्होंने कहा, 'हम फिलहाल जंग जैसे हालात में हैं और इसमें कुछ नुकसान होना आम बात है। असली सवाल ये है कि क्या हमने अपना मकसद पूरा किया? तो उसका जवाब है- पूरी ताकत से हां। जहां तक बाकी डिटेल्स की बात है, हम अभी भी ऐक्शन में हैं और ऐसे वक्त में कुछ भी ज्यादा बताना दुश्मन को फायदा पहुंचा सकता है।' इसको समझना होगा कि भारत पहले भी दो टूक शब्दों में कह चुका है कि कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा और उसका उसी तरह जवाब दिया जाएगा।

DGMO राजीव घई ने ऑपरेशन की जानकारी दी

इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 1999 के इंडियन एयरलाइंस के विमान (IC-814) अपहरण और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों समेत 100 से अधिक आतंकवादियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में सशस्त्र बलों की ओर किए गए सटीक हमलों में मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की संकल्पना पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों और योजनाकारों को दंडित करने के एक सटीक सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बेनकाब! आतंकी को लेकर बोला झूठ, अब बाहर निकलकर आ गई पूरी कुंडली

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 12:08 IST