अपडेटेड 7 March 2025 at 16:05 IST
UP: उत्तर प्रदेश में एक ही दुकान पर मिलेगी बीयर और शराब, 25 हजार दुकानों को लाइसेंस आवंटित
उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया क पूरा कर लिया है। नई आबकारी नीति के तहत 25 हजार से अधिक दुकानें आवंटित की गई हैं।
- भारत
- 2 min read

UP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों के आवंटन (Allotment of liquor shops) की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत 25 हजार से अधिक दुकानें आवंटित की गई हैं। इस आवंटन के बाद अब उत्तर प्रदेश में बीयर और अंग्रेजी शराब (Beer and english ale) एक ही दुकान पर मिल सकेगी।
1 अप्रैल से आवंटित हुई नई दुकानों पर बीयर और शराब की उपलब्धता शुरू हो जाएगी। अब शराब को शौकीन एक ही दुकान से बीयर और अंग्रेजी शराब ले सकेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-लॉटरी के जरिए 543 देसी शराब, 400 कंपोजिट शॉप, 56 मॉडल शॉप और दुकानों का आवंटन किया है। इसके अलावा 42 भांग की दुकानों को भी आवंटित किया गया है। ई-लॉटरी के जरिए किए गए इस आवंटन से राज्य सरकार को 4278.80 करोड़ रुपए की कमाई होगी।
25 हजार शराब की दुकानें आवंटित
Advertisement
शराब की दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसके बाद ई-लॉटरी के जरिए विजेताओं को दुकानें आवंटित की गईं हैं। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की देखरेख में शराब और भांग की दुकानों आवंटन का प्रथम चरण पूरा हुआ है। नई आबकारी नीति के तहत 25 हजार से अधिक दुकानें आवंटित की गई हैं।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 16:02 IST