अपडेटेड 26 November 2025 at 16:16 IST

बास्केटबॉल खिलाड़ी ने जैसे ही पकड़ा पोल, धड़ाम से छाती पर गिरा और मौत... रोहतक में अधिकारियों की लापरवाही ने छीना होनहार खिलाड़ी, VIDEO

हरियाणा के रोहतक में प्रैक्टिस के दौरान बास्केटबॉल का पोल छाती पर गिरने से 16 साल के नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्लेयर की मौत हो गई है, घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Basketball Player Death
नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्लेयर की मौत | Image: Republic

Basketball Player Death: हरियाणा के रोहतक से एक बुरी खबर आई है। लाखन माजरा गांव में खेल के मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए 16 साल के नेशनल प्लेयर हार्दिक की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा बास्केटबॉल के पोल पर लटककर व्यायाम कर रहा था, इसी दौरान भारी भरकम बास्केटबॉल का पोल टूटकर बच्चे की छाती पर गिरा और बच्चा उसके नीचे दब गया। 

बास्केटबॉल के पोल के नीचे जब हार्दिक दबा हुआ था तो उसे देख आसपास के खिलाड़ी उसे बचाने दौड़े और तुरंत भारी भरकम बास्केटबॉल पोल को उठाकर हार्दिक को नीचे से निकाला, लेकिन पोल इतना भारी था की हार्दिक पोल के वजन के नीचे दब गया, पोल का वजन ज्यादा होने पर तड़पते हुए उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर सस्पेंड

हादसे का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो देखने के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई की और खेल मंत्री गौरव गौतम ने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है।

बास्केटबॉल का पोल लटकते ही गिरा नीचे

दरअसल, ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि खिलाड़ी हार्दिक ग्राउंड पर प्रैक्टिस के दौरान काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। खुद को वार्म अप करने के लिए वो बास्केटबॉल के पोल पर लटक रहे थे। पहली बार जब हार्दिक पोल पर लटकते हैं, तो पोल नहीं टूटता। जब दूसरी बार हार्दिक पोल पर लटके, तो पोल पूरी तरह खिलाड़ी के ऊपर ही गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तानी मीडिया ने पूर्व PM इमरान खान की हत्या का किया दावा

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 16:16 IST