अपडेटेड 21 July 2025 at 17:15 IST

Tulsi: तुलसी के पौधे में नहीं लग रहे पत्ते? 5 रुपये की इस चीज से बनाएं घोल और जड़ में डालें, उग आएंगी हरी-हरी पत्तियां

basil plant care: तुलसी का पौधा सूख रहा है? इस जादुई घरेलू खाद से पौधा फिर से हो जाएगा हरा-भरा।

Follow : Google News Icon  
basil plant
तुलसी का पौधा सूख रहा है? | Image: Freepik

Basil Plant: तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है और इसके पत्ते सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। लेकिन कई बार तेज धूप और सही देखभाल न मिलने के कारण पौधा सूखने लगता है। अगर आपके तुलसी के पौधे की पत्तियां पीली पड़ रही हैं या वह मुरझा गया है, तो घबराएं नहीं। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आपका तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा हो जाएगा। 

क्यों सूख जाता है तुलसी का पौधा? 

तुलसी का पौधा सूखने के कई कारण हो सकते हैं जैसे - पानी कम या ज्यादा देना, मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, कीटों का हमला या फिर धूप की कमी की वजह से भी कई बार तुलसी सूखने लगती है।

तुलसी के लिए घरेलू खाद 

इस खाद को बनाने के लिए आपको केले के छिलके, चाय की पत्ती (इस्तेमाल की हुई), गुड़ और पानी की जरूरत होगी। ये सभी चीजें घर पर आसानी से मिल जाएंगी और आपको बाहर से कुछ भी खरीदकर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

खाद बनाने का तरीका

1. केले के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
2. इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती को सुखाकर इकट्ठा कर लें।
3. एक बर्तन में 1 लीटर पानी लें और उसमें केले के छिलके, चाय की पत्ती और 1 चम्मच गुड़ डालकर 2-3 दिन के लिए फर्मेंट होने दें।
4. जब यह पानी फर्मेंट हो जाए, तो इसे छानकर एक बोतल में रख लें।
5. इस खाद को तुलसी के पौधे की जड़ों में हफ्ते में एक बार डालें।

Advertisement

पौधे की देखभार के लिए टिप्स 

पौधे की देखभाल के लिए पानी सही मात्रा में दें, तुलसी को रोजाना 4-6 घंटे धूप में रखें साथ ही कीटों से बचाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल करें। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में बड़ा हादसा, एयफोर्स का F-7 विमान क्रैश होकर कॉलेज पर गिरा

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 17:15 IST