अपडेटेड 21 July 2025 at 17:52 IST
Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश में बड़ा हादसा, एयरफोर्स का F-7 विमान क्रैश होकर कॉलेज की इमारत पर गिरा, 19 की मौत, कई घायल
Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश में बड़ा हादसा, एयफोर्स का F-7 विमान क्रैश होकर कॉलेज की इमारत पर गिरा, कई घायल
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Dhaka Crash: एयरफोर्स का विमान क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। बांग्लादेश में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर ढाका के दियाबारी इलाके में प्लेन क्रैश हो गया, बांग्लादेश वायु सेना का F-7 ट्रेनर विमान माइलस्टोन कॉलेज के कैंपस में जा गिरा। जिससे आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।
19 की मौत, कई जख्मी…. रेस्क्यू जारी
हादसे में शरुआती जानकारी के मुताबिक, 19 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, वहीं कई लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वायु सेना के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस हादसे की जांच करेंगे और इसकी वजह पता लगाने की कोशिश करेंगे। बांग्लादेश वायु सेना के F-7 ट्रेनर विमान के क्रैश होने से एक बड़ा हादसा हुआ है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस हादसे की वजह क्या थी।
बांग्लादेशी मीडिया से मिली जानकारी
बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश वायुसेना के जनसंपर्क कार्यालय ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त जेट वायुसेना का था, लेकिन घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पायलट की स्थिति को लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत बताई जा रही है। उत्तरा आधुनिक मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जबकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के मुताबिक एक और शख्स की मौत हुई है। इसके अलावा, छठी कक्षा के एक बच्चे की भी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद जांच की मांग उठने लगी है। सेना और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे लोगों में आक्रोश और चिंता बढ़ रही है।
Advertisement
यह भी पढ़ें : पसंद आई Saiyaara? इन इंटेंस लव स्टोरीज को देखना ना भूलें
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 15:56 IST