sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 11:27 IST, February 1st 2025

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप, पढ़ें मां सरस्वती की आरती

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के पावन मौके पर आप मां सरस्वती मंत्र और आरती पढ़ सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
  • share
Basant Panchami Donate
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप, पढ़ें मां सरस्वती की आरती | Image: Facebook

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन को बेहद ही खास और महत्वपूर्ण मानते हैं। इस दिन न केवल मां सरस्वती की आराधना की जाती है बल्कि उन्हें प्रसन्न करने के लिए न जानें कौन-कौन से उपाय भी  करते हैं। ऐसे में इस दिन आप मां सरस्वती स्तुति, आरती और मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप बसंत पंचमी पर कौन-से मंत्रों का जाप कर सकते हैं। इससे अलग सरस्वती की स्तुति और आरती भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे... 

मां सरस्वती मंत्र (Maa Saraswati Mantra)

ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः
ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्
या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
ॐ सरस्वती नमो नमः
ॐ श्री श्री महा सरस्वती देवी भगवती नमः

मां सरस्वती आरती (Maa Saraswati aarti)

जय सरस्वती माता,
मैया जय सरस्वती माता ।
सदगुण वैभव शालिनी,
त्रिभुवन विख्याता ॥
जय जय सरस्वती माता...॥

चन्द्रवदनि पद्मासिनि,
द्युति मंगलकारी ।
सोहे शुभ हंस सवारी,
अतुल तेजधारी ॥
जय जय सरस्वती माता...॥

बाएं कर में वीणा,
दाएं कर माला ।
शीश मुकुट मणि सोहे,
गल मोतियन माला ॥
जय जय सरस्वती माता...॥

देवी शरण जो आए,
उनका उद्धार किया ।
पैठी मंथरा दासी,
रावण संहार किया ॥
जय जय सरस्वती माता...॥

विद्या ज्ञान प्रदायिनि,
ज्ञान प्रकाश भरो ।
मोह अज्ञान और तिमिर का,
जग से नाश करो ॥
जय जय सरस्वती माता...॥

धूप दीप फल मेवा,
माँ स्वीकार करो ।
ज्ञानचक्षु दे माता,
जग निस्तार करो ॥
॥ जय सरस्वती माता...॥

माँ सरस्वती की आरती,
जो कोई जन गावे ।
हितकारी सुखकारी,
ज्ञान भक्ति पावे ॥
जय जय सरस्वती माता...॥

जय सरस्वती माता,
जय जय सरस्वती माता ।
सदगुण वैभव शालिनी,
त्रिभुवन विख्याता ॥

ये भी पढ़ें - Basant Panchami 2025: मां तू स्वर की है दाता..! बसंत पंचमी पर 10 संदेश

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 11:27 IST, February 1st 2025