अपडेटेड 29 January 2026 at 09:00 IST

पापा मैं अजित पवार के साथ...महाराष्‍ट्र डिप्‍टी सीएम संग जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी के आखिरी शब्द, पिता भी कर चुके हैं एयरपोर्ट पर नौकरी

महाराष्‍ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे से पूरा देश शोक में है। इस प्‍लेन क्रैश में महाराष्‍ट्र के उप-मुख्‍यमंत्री अजित पवार (Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar) सहित विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई

Follow : Google News Icon  
baramati plane crash ajit pawar flight attendant pinky mali death
पापा मैं अजित पवार के साथ...महाराष्‍ट्र डिप्‍टी सीएम संग जान गवांने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी के आखिरी शब्द, पिता भी कर चुके हैं एयरपोर्ट पर नौकरी | Image: X

Ajit Pawar Death Plan Crash: महाराष्‍ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे से पूरा देश शोक में है। इस प्‍लेन क्रैश में महाराष्‍ट्र के उप-मुख्‍यमंत्री अजित पवार (Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar) सहित विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली ( flight attendant pinky mali) भी शामिल है। पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने बताया कि मंगलवार की रात बेटी से आखिरी बार क्या बातचीत हुई थी। उन्‍होंने बताया कि पिंकी का फोन आया था। उसने कहा कि वह अजित दादा के साथ बारामत जा रही है और वहां से फिर नांदेड़ जाएगी। इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया।

शिवकुमार माली ने रोते हुए बताया कि किसी को अंदाजा नहीं था कि यह बातचीत आखिरी साबित होगी। शिवकुमार माली के अनुसार पिंकी पिछले करीब पांच वर्षों से प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट में अपनी सेवाएं दे रही थीं। इससे पहले वह एयर इंडिया में कार्यरत थीं, बाद में उसने प्राइवेट एविएशन सेक्टर में काम करना शुरू किया।

मॉडलिंग छोड़ फ्लाइट अटेंडेंट बनी थी पिंकी माली

पिंकी माली की अजित पवार के साथ चौथी फ्लाइट थी। पिंकी को मॉडलिंग (Modeling) का शौक था लेकिन पिता के कहने पर उसने एविएशन का फिल्‍ड चुना। पिंकी का पूरा परिवार मुंबई में रह रहा था। उसकी पढ़ाई भी मुंबई से ही हुई थी। हालांकि मूल रूप से परिवार यूपी के जौनपुर का रहने वाला है।  पिंकी की शादी करीब पांच से छह साल पहले हुई थी।

Advertisement

पिता भी कर चुके हैं एयरपोर्ट पर नौकरी, लेकिन एक चूक ने...

शिवकुमार माली ने बताया कि वर्ष 1989 में वह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर ड्राई क्लीनर का काम करते थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह के कार्यकाल के दौरान उनसे एक छोटी सी गलती हो गई थी, जिसके बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। उन्हें बताया गया था कि यदि यह गलती किसी अन्य फ्लाइट में होती तो माफ की जा सकती थी, लेकिन प्रधानमंत्री के विमान में ऐसी चूक स्वीकार्य नहीं थी। इसके बाद शिवकुमार माली ने ड्राइविंग का व्यवसाय शुरू किया।

Advertisement

जानिए कैसे हुआ हादसा

बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में अजित पवार, उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और क्रू मेंबर पिंकी माली समेत 5 लोगों की जान गई। पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने बारामती जा रहे थे।

महाराष्ट्र एविएशन डिपार्टमेंट के मुताबिक, विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए अप्रोच कर रहा था। पहली बार में पायलट को रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले गया। पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई। इसी दौरान विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया। इसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई।

इसे भी पढ़ें- कई लड़कियों से बना चुकी थी संबंध, अब 16 साल की भतीजी पर थी नजर; लेस्‍बियन रिलेशन से इनकार पर बुआ ने रुद्राक्ष की माला से गला घोंट मार डाला

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 08:35 IST