अपडेटेड 6 March 2024 at 17:28 IST

Bansidhar Tobacco Raid: डकैत समझ IT अधिकारियों पर ही शिवम मिश्रा ने तानी थी गन, जानिए फिर क्या हुआ?

Bansidhar Tobacco Raid: बंशीधर टोबैको में आयकर छापा खत्म हो गया है। 200 करोड़ की टैक्स चोरी मिली है।

Follow : Google News Icon  
 IT Raid Banshidhar Tobacco Ltd
IT Raid Banshidhar Tobacco Ltd | Image: Republic

गौरव त्रिवेदी

Bansidhar Tobacco Raid: कानपुर ( Kanpur ) की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड में आयकर छापे तो खत्म हो गए, लेकिन इनकम टैक्स अधिकारियों को अपनी जान पर खेलकर यह ऑपरेशन शुरू करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में फर्म के निदेशक के घर में घुसते ही उनके बेटे शिवम ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान दी थी। अचानक एक साथ कई लोगों के घर के अंदर आ धमकने से शिवम को लगा कि उसके घर में डकैत आ गए,  लेकिन जब आयकर टीमों ने खुद का परिचय दिया तो शिवम पिस्टल नीचे कर वहां से हट गया।

ये है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, मिश्रा परिवार ने दिसंबर में एक प्राइवेट प्लेन किराए पर लिया था। 
इस जेट से पूरे परिवार को अहमदाबाद जाना था। जेट खरीदने की भी तैयारी थी, लेकिन इस बीच इनकम टैक्स विभाग ने छापा मार दिया। कई बड़े नामी-गिरामी ब्रैंड्स को तंबाकू सप्लाई का काम करने वाली फर्म का गुजरात की फैक्ट्री में बड़ा स्विमिंग पूल है। जहां ये पूल है, वहां पानी की काफी किल्लत रहती है।

जानकारों का कहना है कि महंगी और सुपर स्पीड वाली गाड़ियों के शौकीन परिवार ने एक बार फरारी कार सिर्फ कंपनी को इसलिए लौटा दी थी कि कार 295 किमी की स्पीड से ऊपर नहीं जा पाई थी, जबकि शिवम  की मांग 300 किमी/घंटे वाली गाड़ी की थी। इसके बाद कंपनी ने दूसरी फरारी टेस्ट करने के बाद ही दी थी।

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद बंशीधर टोबैको और इनसे जुड़ी अन्य फर्मों के खातों में 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश हुआ है। कानपुर, दिल्ली और गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में चली रेड में उम्मीद से ज्यादा माल मिला। अपने महंगे शौकों के लिए कानपुर में विख्यात मिश्रा परिवार के पास रोल्स रॉयस, लम्बोर्गिनी और फरारी जैसी कारें भी थीं। पैसा रूट करा खरीदी गईं इन कारों की कीमत निकाल आयकर वसूला जाएगा। करोड़ों की महंगी घड़ियां भी सीज कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ेंः ना पुलिस का डर, ना कानून का खौफ, मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की से सरेराह छेड़छाड़, CCTV में कैद वारदात

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 March 2024 at 23:38 IST