sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 12:14 IST, February 2nd 2025

बैंक डकैती मामला: पुलिस ने हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे आरोपी के पैर पर गोली मारी

मंगलुरु के कोटेकर व्यवसायी सेवा सहकारी बैंक में हुई डकैती में कथित तौर पर संलिप्त एक आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की।

Follow: Google News Icon
  • share
arrest
arrest | Image: X

Karnataka: मंगलुरु के कोटेकर व्यवसायी सेवा सहकारी बैंक में हुई डकैती में कथित तौर पर संलिप्त एक आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आरोपी के पैर पर गोली मारकर उसके प्रयास को नाकाम कर दिया।

पुलिस ने बताया कि डकैती का यह मामला उल्लाल पुलिस थाना क्षेत्र में 17 जनवरी का है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मुरुगंडी थेवर और योसुवा राजेंद्रन को सबूत जुटाने के लिए शनिवार को घटनास्थल पर ले जाया गया था।

उसने बताया कि इसी दौरान एक आरोपी मुरुगंडी थेवर ने भागने की कोशिश की और उसने सिपाही मंजुनाथ का उस रस्सी से गला घोंटने का प्रयास किया जिससे उसके हाथ बंधे थे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर पर गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि सिपाही मंजुनाथ और आरोपी थेवर दोनों को येनेपोया अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है तथा उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक और मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली और हरियाणा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, 5 हत्याओं का आरोपी गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग गिरफ्तार

अपडेटेड 12:14 IST, February 2nd 2025