अपडेटेड 21 April 2025 at 13:32 IST

Bank Holidays: बैंक में निपटाने हैं जरूरी काम? तो घर से निकलने से पहले चेक कर लें, अप्रैल में कई दिन हैं बैंक बंद; List

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों के बारे में पता कर लें, क्योंकि भारत में हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।

Follow : Google News Icon  
Bank Holidays
इन दिनों बैंक बंद रहेंगे | Image: Shutterstock

Bank Holidays: अगर आप इस हफ्ते बैंक जाने का सोच रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। 21 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में बैंकिंग सेवाओं पर कई अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग दिन छुट्टियां मिलेंगी। क्योंकि आने वाले दो हफ्तों में चौथा शनिवार और रविवार तो आएगा ही, इसके साथ ही परशुराम जयंती, बसव जयंती और अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों के कारण भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। 

इसलिए जरूरी काम निपटाने से पहले छुट्टियों का शेड्यूल जरूर जांच लें, ताकि आपको असुविधा न हो। बता दें निश्चित छुट्टियों के अलावा, आरबीआई नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियों के आधार पर बैंक अवकाश की घोषणा करता है, जो राज्य दर राज्य अलग-अलग होता है।

इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, राज्य जरूर चेक करें 

  • 26 अप्रैल : इस दिन देशभर के अधिकांश राज्यों में गौरी पूजा और चौथे शनिवार के कारण सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के बैंक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होता है।
  • 27 अप्रैल : हर रविवार की तरह इस दिन भी देशभर में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 29 अप्रैल: भगवान परशुराम जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। परशुराम जी को विष्णु के छठे अवतार के रूप में पूजा की जाती है।
  • 30 अप्रैल : बसव जयंती और अक्षय तृतीया के कारण कर्नाटक और कुछ बाकि राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। अक्षय तृतीया को निवेश और सोने की खरीदारी के लिए शुभ दिन माना जाता है, जबकि बसव जयंती लिंगायत समुदाय के श्रद्धेय संत बसवेश्वर को समर्पित है।

UPI और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं चलती रहेंगी

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान बैंक से जुड़े जरूरी काम ऑनलाइन मोड से निपटाएं और छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही ब्रांच में जाएं। खास बात यह रहेगी कि RTGS, NEFT, UPI और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं इन दिनों सक्रिय रहेंगी।

मई में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

  • 4 मई : रविवार 
  • 7 मई : गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
  • 10 मई : दूसरा शनिवार
  • 11 मई : रविवार 
  • 12 मई : बुद्ध पूर्णिमा 

इसके अवाला ग्राहकों को यह सलाह भी दी जाती है कि वे बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों के बारे में पता कर लें, क्योंकि भारत में हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : VIDEO: भारत आए जेडी वेंस के बेटे का कुर्ता देख अश्विनी वैष्णव ने...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 13:32 IST