अपडेटेड 30 December 2024 at 23:28 IST

Delhi: निजामुद्दीन, कालिंदी कुंज से शाहीन बाग तक ताबड़तोड़ छापेमारी, 12 बांग्लादेशियों को डिटेंशन कैंप में भेजा

सोमवार को पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज, कालिंदी कुंज, शाहीन बाग, निजामुद्दीन समेत कई इलाकों में जाकर पहचान पत्र वेरिफिकेशन अभियान चलाया।

Follow : Google News Icon  
delhi police operation to identify and verify the bangladeshi immigrants
दिल्ली में घुसपैठियों पर पुलिस का एक्शन | Image: R Bharat

दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रहे बांग्लादेसशी घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहे हैं। इसके तहत दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में  सोमवार को भी दक्षिण पश्चिम दिल्ली से 12 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और इन्हें डिटेंशन कैंप में भेजा गया।

सोमवार को पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज, कालिंदी कुंज, शाहीन बाग, निजामुद्दीन समेत कई इलाकों में जाकर पहचान पत्र वेरिफिकेशन अभियान चलाया। इस अभियान में 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें डिटेंशन कैंप में भेजा गया जहां से उनकी स्वदेश वापसी कराई जाएगी।

12 बांग्लादेशियों को डिटेंशन कैंप भेजे गए

बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों पर DCP साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने कहा, अभी तक हमने 12 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। हमने उन्हें निजामुद्दीन, कालिंदी कुंज, शाहीन बाग और सरिता विहार इलाकों से हिरासत में लिया है और उन सभी को डिटेंशन कैंप में भेज दिया गया है। जितने भी बांग्लादेशी हमें मिले हैं, वे बिना पहचान के थे और कुछ लोग लंबे समय से रह रहे थे।

1200 लोगों का सत्यापन 

DCP ने बताया कि इस अभियान के तहत हमने करीब 1200 लोगों का सत्यापन किया है और आगे भी ऐसा करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष टीमें बनाई गईं और लगभग दो हजार लोगों का सत्यापन किया गया। उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई और कुछ की प्रक्रिया अभी चल रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेन 10-12 घंटे तक लेट, देखें List

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 December 2024 at 23:28 IST