अपडेटेड 6 August 2024 at 11:11 IST

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भी देश में हिंसा जारी, भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच ऐसी सूचना मिल रही है कि बड़ी संख्या में लोग भारत में शरण लेने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Follow : Google News Icon  
BSF personnel keep vigil at the India-Bangladesh Border check post
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा | Image: ANI

भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश आरक्षण की आग मे जल रहा है। सरकारी नौकरी में आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर उठे विरोध के सुर ने हिंसा का रूप ले लिया। बांग्लादेश में हालात जितनी तेजी से बदले शेख हसीना ने उसकी कल्पना भी नहीं की होंगी। देश में तख्तापल्ट हो चुका है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है बावजूद देश में हिंसा जारी है। वहीं, बांग्लादेश के ताजा हालत को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच ऐसी सूचना मिल रही है कि बड़ी संख्या में लोग भारत में शरण लेने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सीमा पर सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। BSF के  अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जवानों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर चेंकिग अभियान

बांग्लादेश में भारी विरोध के बीच शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और ढाका में अपना आवास छोड़ दिया है। इसके बाद फिलहाल उन्होंने भारत में शरण ली हैं और उनके यहां से लंदन जाने की बात सामने आ रही। इस बीच पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर फुलबारी में एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां से गुजरने वाली हर गाड़ियों संघन चेकिंग की जा रही है।

सीमा पर सभी यूनिट को हाई अलर्ट पर

भारत और बांग्लादेश के बीच 4096 किलोमीटर लंबी सीमा है। भारत अभी पूरी सीमा पर बाड़बंदी भी नहीं कर पाया है। बांग्लादेश सीमा पर सभी यूनिट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, हम सीमावर्ती इलाकों में गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

Advertisement

सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी BSF की नजर 

इससे पहले बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। कोलकाता स्थित मुख्यालय में दक्षिण बंगाल सीमांत बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि चौधरी ने उत्तर 24 परगना जिले और सुंदरबन नदी क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की।
     
बता दें कि उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में स्थित पेट्रापोल, दक्षिण एशिया के सबसे बड़े स्थलीय बंदरगाह के रूप में कार्य करता है और यह भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण है, जहां सामान्य परिस्थितियों में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक आते-जाते हैं तथा इस क्षेत्र में बीएसएफ की गश्त बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल की कुल 2,217 किलोमीटर सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है।

यह भी पढ़ें:15 साल की सत्ता... 45 मिनट में तख्तापलट, देश छोड़ने के बाद भारत में कैसे गुजरी शेख हसीना की रात?
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 11:11 IST