अपडेटेड 6 August 2024 at 10:03 IST

15 साल की सत्ता... 45 मिनट में तख्तापलट, देश छोड़ने के बाद भारत में कैसे गुजरी शेख हसीना की रात?

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद शेख हसीना सीधे भारत पहुंचीं। भारत में उनकी पहली रात सैफ हाउस में गुजरी

Follow : Google News Icon  
From Quota Protests to Political Turmoil. Here’s What Led To The Situation In Bangladesh
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना | Image: AP

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद शेख हसीना सीधे भारत पहुंचीं। आर्मी हेलिकॉप्टर से वो अपनी बहन के साथ अगरतला पहुंचीं। इसके बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उनका विमान पहुंचा। उधर शेख हसीना के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोल दिया। उन्होंने गणभवन में जमकर उत्पाद मचाया और लूटपाट की,जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर शेख हसीना के दिल्ली से लंदन जाने की खबर आई थी। मगर देश छोड़ने के बाद हसीना की पहली रात भारत में ही कटी।

शेख हसीना C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पहले अगरतला और फिर वहां से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचते ही शेख हसीना ने चाय और नाश्ता मांगा। जानकारी ये भी सामने आई है कि रिफ्यूलिंग के बाद हसीना लंदन के लिए रवाना होंगी। मगर हसीना के लंदन जाने का प्लान सोमवार की रात को अचानक बदल गया और उनकी पहली रात भारत में ही कटी। हिंडन एयरबेस से उन्हें सेफ हाउस भेज दिया गया है और वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शेख हसीना ने रात का डिनर सेफ हाउस में ही किया।

पहले भी शेख हसीना ने ली थी भारत में शरण

बता दें बांग्लादेश बनने के तीन साल बाद ही 15 अगस्त 1975 को सैनिक तख्तापलट के दौरान बंगबंधु की हत्या कर दी गई। पिता की हत्या के बाद जर्मनी से दिल्ली लौटीं शेख हसीना अपनी बहन के साथ कई सालों तक भारत की राजधानी में रहीं। इसके बाद उन्होंने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने की ठानी। फिर 1981 में शेख हसीना ने बांग्लादेश में वापसी की और लोकतंत्र को लेकर मुखर हुईं। 15 साल तक जो आयरन लैंडी सत्ता पर काबिज रहीं उन्हें महज 45 मिनट के अंदर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया।

आयरन लेडी के रूप में जानीं जातीं है शेख हसीना

बांग्लादेश में लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर पांचवीं बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुईं शेख हसीना को उनके समर्थक हमेशा एक ‘आयरन लेडी’ के रूप में सराहते रहे हैं। लेकिन, अब उनके 15 साल के शासन का नाटकीय ढंग से अंत हो गया है। हसीना को एक समय सैन्य शासित बांग्लादेश को स्थिरता प्रदान करने के लिए जाना जाता है, लेकिन साथ ही उनके विरोधियों द्वारा उन्हें एक ‘निरंकुश’ नेता बताकर उनकी आलोचना भी की जाती है। हसीना सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली दुनिया की कुछ चुनिंदा महिलाओं में से एक हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शेख हसीना के देश छोड़ते ही PM हाउस में घुसे प्रदर्शनकारी, बंगबंधु की मूर्ति पर बरसाए हथौड़े; VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 10:03 IST