अपडेटेड 1 January 2026 at 20:45 IST
बांग्लादेश से तनाव के बीच मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने पर निशाने पर शाहरुख खान, धर्मगुरू ने बोला हमला, IPL खेलने पर लगेगी रोक?
IPL 2026: जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 के लिए बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा, तो इससे भारी गुस्सा भड़क गया।
- भारत
- 4 min read

IPL 2026: जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 के लिए बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा, तो इससे भारी गुस्सा भड़क गया। फैंस में यह गुस्सा इसलिए था क्योंकि पिछले कुछ महीनों में पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते खराब हो गए हैं।
यह अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ। बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को हिंसा का सामना करना पड़ा है और भारतीय दूतावास पर भी हमला हुआ है। आपको बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान मामले में कई धर्मगुरुओं ने भी बयान जारी कर इस फैसले पर अपना विरोध जताया है।
धर्मगुरुओं ने क्या कहा?
आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने बुधवार को KKR और शाहरुख खान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदू और सनातन धर्म के अनुयायी, जिन्होंने एक्टर को स्टार बनाने में मदद की, पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों की खबरों के बावजूद एक भारतीय टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने के फैसले से बहुत दुखी हैं। ठाकुर ने कहा, "सनातन धर्म के भक्त और हिंदू देख रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है, जिंदा जलाया जा रहा है और लड़कियों पर हमला किया जा रहा है, फिर भी एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया जा रहा है।"
आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर के सुपरस्टार शाहरुख खान पर दिए बयान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "वह (शाहरुख खान) हीरो नहीं हैं। शाहरुख खान का कोई चरित्र नहीं है। उनके काम देशद्रोही जैसे रहे हैं।"
Advertisement
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "किसी न किसी तरह से, बांग्लादेश में जो चीजें हो रही हैं वो हिंदुत्व के खिलाफ हैं। वहां के खिलाड़ियों को आवाज उठानी चाहिए ताकि हिंदुओं की रक्षा हो सके, और वहां के लोगों के साथ-साथ BCCI को भी इस मुद्दे को समझना चाहिए।"
BCCI को मुस्तफिजुर रहमान को बैन कर देना चाहिए?
बांग्लादेश सरकार ने भारतीयों को वीजा देना बंद कर दिया है, तो भारतीयों को खेल और क्रिकेट की आड़ में दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ाना चाहिए? क्या KKR को सच में मुस्तफिजुर पर 9.2 करोड़ रुपये खर्च करने की जरूरत थी, जो चोटिल होने के लिए जाने जाते हैं? जब आपके पास हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज हैं और मथीशा पथिराना जैसा विदेशी तेज गेंदबाज हैं, तो क्या मुस्तफिजुर पर इतनी बड़ी रकम खर्च करना सही था?
Advertisement
क्या BCCI का दोहरा मापदंड सामने आया?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों देशों के बीच मौजूदा कूटनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलने से बैन कर दिया है। अब अगर पाकिस्तान पर बैन है, तो बांग्लादेशियों को क्यों छोड़ा जाए जब कारण समान है? BCCI इस मामले में मुश्किल में फंस गया है। फैंस और राजनीतिक नेताओं के इस कदम के खिलाफ आवाज उठाने के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले कुछ दिनों में क्या होता है।
जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि साल की शुरुआत में, BCCI ने इसी तरह के कारणों से बांग्लादेश के भारत दौरे को रद्द कर दिया था। तो सवाल यह है कि पिछले कुछ महीनों में क्या बदल गया है?
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 20:45 IST