अपडेटेड 6 January 2026 at 08:43 IST
Bangladesh Hindu Killings: बांग्लादेश में 24 घंटे के अंदर दूसरे हिंदू की हत्या, 18 दिन में छठी टारगेट किलिंग... दहशत का माहौल
Bangladesh Hindu Killings: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही 2 हत्याएं कर दी गई हैं। वहीं 18 दिनों में ये छठी वारदात थी।
- भारत
- 2 min read

Bangladesh Hindu Killings: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले 24 घंटों में 2 हिंदू शख्स की हत्या की खबरें आई हैं, जो पिछले 18 दिनों में छठी ऐसी वारदात है। इससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है। कल सोमवार ( 5 जनवरी ) को 10 बजकर 5 मिनट पर रात के वक्त नरसिंगड़ी जिले के पलाश उपजिला में चोरसिंदूर बाजार के किराना दुकानदार शरत चक्रवर्ती मणि पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया।
शरत की उम्र 40 साल बताई जा रही है। शरत को गंभीर घायल में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की माने तो हमला अचानक से हुआ और उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
एक दिन में 2 हिंदू की हत्या
सोमवार को ही शाम करीब 6 बजे जशोर जिले के मोनिरामपुर में हिंदू कारोबारी और पत्रकार राणा प्रताप बैरागी (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे आइस फैक्ट्री के मालिक थे और 'दैनिक बीडी खबर' के कार्यकारी संपादक भी। हमलावरों ने उन्हें फैक्ट्री से बाहर बुलाकर सिर में कई गोलियां मारीं और गला रेत दिया। जिसके बाद पुलिस ने सात खाली कारतूस बरामद किए।
18 दिनों में 6 हिंदूओं की हत्या
18 दिसंबर को मयमनसिंह में दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर और जलाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद भी वारदात रुकी नहीं। इसके बाद फिर 24 दिसंबर को राजबारी में अमृत मंडल की उगाही के आरोप में हत्या कर दी जाती है। इसके बाद 29 दिसंबर को भीबजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या की गई। फिर साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को शरियतपुर में खोकन चंद्र दास पर चाकू-हमला और जिंदा जलाने की कोशिश की गई,जिसके बाद 3 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद फिर कल ही दो और हिंदू लोगों को मारा गया, 5 जनवरी को राणा प्रताप बैरागी और शरत चक्रवर्ती का जान से मार दिया गया।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 08:42 IST