sb.scorecardresearch

Published 23:26 IST, October 15th 2024

Bahraich Violence: CM योगी की सख्ती के बाद उपद्रवी बेदम, 52 को भेजा जेल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

उत्तर-प्रदेश के बहराइच जिले में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।CM योगी की सख्ती के बाद उपद्रवी बेदम नजर आ रहे हैं। अब तक 52 उपद्रवियों को जेल भेजा गया ह

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Bahraich Violence
Bahraich Violence | Image: Bahraich Violence

हिंसा की आग में जल रहे उत्तर-प्रदेश के बहराइच जिले में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान  पत्थरबाजी और गोलीकांड की घटना में रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। तो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। कई दुकानों-गाड़ियों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। बहराइच में स्थिति को सामान्य करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई। इंटरनेट सेवा पर रोक बरकरार है। CM योगी की सख्ती के बाद अब उपद्रवी बेदम नजर आ रहे हैं।

बहराइच में अब स्थिति सामान्य हो रही हैं। हालांकि, मंगलवार को भी दुकान-बाजार सब बंद रहे। डरे सहमे लोग घर में कैद रहे। घटना  को लेकर बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अब तक 52 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है। इसमें सोमवार और मंगलवार को 26-26 उपद्रवियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में उच्च अधिकारियों के साथ लगातार गश्त की जा रही है। वहीं, मामले में दो और FIR दर्ज की गयी है। इसके अलावा वीडियो फुटेज के आधार पर भी उपद्रवियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

CM योगी की सख्ती के बाद उपद्रवी बेदम

बहराइच में हालात को सामान्य करने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार रेड की जा रही है। अराजकतत्वों पर सोशल मीडिया के जरिये नजर रखी जा रही है ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती और पल-पल की मॉनीटरिंग से कुछ ही घंटों में बहराइच की घटना को कंट्रोल कर लिया गया। सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों ने उतर कर बहराइच में सुनियोजित तरीके से माहौल बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया।


बहराइच में अब तक के अपडेट्स...

•हिंसा में करीब 50 घरों, दुकानों में हुई आगजनी

•हिंसा वाले इलाके में RRF, PAC के साथ पुलिस बल की तैनाती

• 16 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवा रहेगी बन्द

• वीडियो फुटेज से आगजनी करने वालों की तलाश जारी

• करीब 40 घंटे बाद सीतापुर-बहराइच का रास्ता खोला गया

• महसी इलाके के 20 किलोमीटर के दायरे में गश्त बढ़ाई गई

• घरों के साथ बाहर खड़े 20 वाहन आग के हवाले किए गए थे

• प्रभावित परिवारों को आज प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री

• रामगोपाल मिश्रा के हत्या के मामले में 10 लोगों पर FIR

• 6 नामजद के साथ, 4 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

• अब्दुल हमील,सरफराज,फहीम और राजा ननकऊ पर FIR

• STF टीम बहराइच के हिंसाग्रस्त इलाकों में कर रही पेट्रोलिंग

• गाड़ियों के काफिले से पूरे इलाके का STF टीम कर रही दौरा

प्रभावित इलाकों को जोन में बांटा गया

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला प्रशासन के साथ उपद्रवियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना से प्रभावित इलाकों को जोन में बांटा गया और बैरियर लगाकर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। घटना से प्रभावित इलाकों को नौ सेक्टर में विभाजित कर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इन सभी सेक्टर में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की दो शिफ्टों में तैनात किया गया है, जो इन एरिया में लगातार गश्त कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा प्रभावित एरिया में नौ बैरियर बनाये गये हैं। इनके जरिये इन इलाकों में आने-जाने वालों की चेकिंग और पूछताछ की जा रही है।

ग्राउंड जीरो पर तमाम आलाधिकारी

सीएम योगी के निर्देश के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश, गृह सचिव संजीव गुप्ता, एडीजी जोन गोरखपुर, आईजी रेंज, डीआईजी, मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण सुशील ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया। वहीं, बहराइच डीएम मोनिका रानी ने बताया कि घटना से प्रभावित इलाकों में लोगों से कम्यूनिकेशन मजबूत करने के लिए प्रधान, कोटेदार, लेखपाल, सचिव की ड्यूटी लगाई गयी है।

image

 यह भी पढ़ें: Bahraich Violence: मृतक रामगोपाल के परिजनों से मिलकर CM योगी ने जताई संवेदना, कहा- कोई भी दोषी...

उपद्रवियाें की तलाश में पुलिस

उपद्रवियों की हिस्ट्री खंगालने के लिए एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस टीम लगायी गयी है। वहीं उपद्रवियाें के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को खंगालने के साथ उनके मुकदमों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे शहर के साथ प्रभावित इलाकों में लगातार फोर्स का मूमेंट हो रहा है। इसके अलावा कुछ संदिग्धों पर विशेष टीम द्वारा नजर रखी जा रही है। एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि बहराइच में अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारी सेक्टरवार गश्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Bahraich Violence: बहराइच के महाराजगंज में दूसरे दिन भी

Updated 23:26 IST, October 15th 2024