अपडेटेड 3 February 2024 at 21:17 IST

'अगर तुम्हारे में जीव हिंसा धर्म..' बाबा बागेश्वर ने अपनी पुस्तक का जिक्र कर सनातन पर दिया बड़ा बयान

Delhi News: बाबा बागेश्वर ने अपनी किताब का जिक्र करते हुए सनातन पर बड़ा बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
baba bageshwar
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री | Image: republic

Delhi News: बाबा बागेश्वर ने अपनी किताब का जिक्र करते हुए सनातन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- 'यह किताब बच्चों, बूढ़ों और अन्य लोगों के लिए बहुत ही सरल भाषा में लिखी गई है। किताब में हमने किसी को अपमानित नहीं किया है बल्कि कहा है कि अगर तुम्हारे में जीव हिंसा धर्म है तो हमारे यहां अहिंसा सनातन धर्म है।'

आज मंदिर बन रहा तो दस्त लग रहा

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- 'बाबर के समय मंदिर तोड़कर जब मस्जिदें बनाई जा रही थी, तब मस्त लग रहा था। आज मंदिर बन रहा है, तो दस्त लग रहा है। हमने सिर्फ पुनर्निर्माण कराया है। भारत के कानून पर भरोसा रखें।'

उन्होंने कहा- 'ज्ञानवापी में नंदी बाबा निकल पड़े हैं। कोर्ट पर सवाल उठाना सही नहीं है। कोर्ट ने जो आदेश दिया वो सही है। अभी सिर्फ एक आदेश है, अभी ज्ञानवापी पर फैसला नहीं आया है। शंकर जी बस निकलने वाले हैं। अभी काशी मधुरा बाकी है।' लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा, “जिसने अपने राम को सम्मानित किया, सबरी को किया वो राम भक्त को जरूर सम्मानित करेंगे।”

किताब लिखने के पीछे का मकसद क्या है?

बाबा बागेश्वर ने बताया कि आखिर इस किताब को लिखने के पीछे का मकसद क्या है। हाल ही में एक फिल्म केरल फाइल्स आई थी। इस फिल्म में धर्मांतरण जैसी घटना को दिखाया गया। इस फिल्म का जिक्र करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि केरल फाइल्स में भी सनातन को लेकर सवाल उठाया गया है कि क्या है सनातन? हमें लगा कि समय सही है इसी समय पर चोट करारी होगी। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद कोई भी ललकार कर बता सकेगा कि सनातन क्या है। कालांतर में इस पुस्तक को स्कूली बच्चों के बैग तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बाबा बागेश्वर ने सनातन पर लिखी किताब का किया विमोचन, बोले- सनातन एक विशुद्ध विज्ञान है

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 19:25 IST