अपडेटेड 1 June 2025 at 13:49 IST

जिंदा नहीं कर सकते तो...बकरीद पर बकरे की कुर्बानी को लेकर बाबा बागेश्‍वर का बड़ा बयान, लोगों से की ये अपील

बकरीद (ईद उल अजहा) को लेकर जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय तैयारी में जुटा है, वहीं दूसरी ओर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इस पर्व और बलि प्रथा को लेकर दिया गया बयान चर्चा में आ गया है।

Follow : Google News Icon  
bageshwar dham baba Dhirendra krishna shastri
जिंदा नहीं कर सकते तो...बकरीद पर बकरे की कुर्बानी को लेकर बाबा बागेश्‍वर का बड़ा बयान, लोगों से की ये अपील | Image: X

बकरीद (ईद उल अजहा) को लेकर जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय तैयारी में जुटा है, वहीं दूसरी ओर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इस पर्व और बलि प्रथा को लेकर दिया गया बयान चर्चा में आ गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "जीव हिंसा किसी भी धर्म में उचित नहीं मानी जा सकती। हम बलि प्रथा के पक्ष में नहीं हैं और न ही बकरीद में दी जाने वाली कुर्बानी के। यदि हम किसी को जीवन नहीं दे सकते, तो हमें उसका अंत करने का भी अधिकार नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि संभवतः अतीत में किसी विशेष सामाजिक या धार्मिक परिप्रेक्ष्य में बलि की परंपरा रही हो, लेकिन आज के समय में ऐसी परंपराओं पर पुनर्विचार जरूरी है। उन्होंने केवल इस्लाम धर्म ही नहीं, बल्कि सनातन परंपरा में प्रचलित बलि प्रथाओं की भी आलोचना की और कहा कि “ऐसी प्रथाएं अब बंद होनी चाहिए।” धीरेंद्र शास्त्री ने अहिंसा को सभी धर्मों की आत्मा बताया। उन्होंने कहा, “हमें हिंसा नहीं, सह-अस्तित्व का मार्ग अपनाना चाहिए। हर जीव को जीने का अधिकार है। अगर हम अहिंसा के मार्ग पर चलें, तो समाज और धर्म दोनों अधिक संवेदनशील और समृद्ध हो सकते हैं।”

अहिंसा के मार्ग पर चलना हमारा धर्म

बाबा बागेश्‍वर ने अहिंसा का महत्व बताते हुए इसे सभी धर्मों का मूल बताया है और कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलना ही हमारा मूल धर्म होना चाहिए। यदि हम अहिंसा के रास्ते पर चलेंगे, तभी समाज और धर्म दोनों स्वस्थ और संवेदनशील बना सकते हैं। बता दें कि पूरे भारत में बकरीद का त्योहार 7 जून को मनाया जाएगा, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद को सिर्फ कुर्बानी का त्योहार नहीं, बल्कि अल्लाह के प्रति समर्पण और त्याग का प्रतीक मानते हैं।

Advertisement

भारत को बनाना है हिंदू राष्ट्र

वहीं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बाबा बागेश्वर ने विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने शिष्य मंडल की बैठक में कहा कि हिंदूओं को जाग्रत करने और उनके बीच मे क्रांति लाने के लिए देश में साधुओं का मंडल और देश भर के पदाधिकारी मिलकर अभियान चलाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान क तहत बागेश्वर धाम द्वारा बनाए गए 'सुंदरकांड' में देशभर में हिंदू समाज को छुआछूत और जात-पात जैसी बुराइयों से दूर कर एकता और एकजुटता का पाठ पढ़ाया जाएगा ताकि देश को हिंदू राष्ट्र बनाया जा सके।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? डेविड वॉर्नर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 13:49 IST