Advertisement
david warner predicted rcb as ipl 2025 winner and said josh hazlewood will win man of the match award in final

अपडेटेड 1 June 2025 at 13:18 IST

कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? डेविड वॉर्नर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जो खिलाड़ी जिताएगा उसके नाम का भी ऐलान

IPL 2025: डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बता दिया है कि फाइनल में कौन प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतेगा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

आईपीएल 2025 में अब सिर्फ दो मुकाबले होने बाकी हैं। रविवार (01 जून) को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 3 जून को फाइनल में RCB से भिड़ेगी 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/5:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बता दिया है कि फाइनल में कौन सा खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बनेगा। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/5:

सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2025 के विजेता की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस सीजन RCB ट्रॉफी उठाने वाली है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/5:

डेविड वॉर्नर ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि फाइनल में जोश हेजलवुड कमाल का प्रदर्शन करेंगे और प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे। बता दें कि हेजलवुड ने इस सीजन अभी तक 21 विकेट चटकाए हैं। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

5/5:

डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी सच हुई तो RCB फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विराट कोहली और टीम 17 सालों से ट्रॉफी जीतने के लिए तरस रही है। आरसीबी 3 बार फाइनल में पहुंची है लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।

/ Image: AP

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 13:18 IST