अपडेटेड 1 June 2025 at 13:18 IST
1/5:
आईपीएल 2025 में अब सिर्फ दो मुकाबले होने बाकी हैं। रविवार (01 जून) को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 3 जून को फाइनल में RCB से भिड़ेगी
2/5:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बता दिया है कि फाइनल में कौन सा खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बनेगा।
3/5:
सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2025 के विजेता की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस सीजन RCB ट्रॉफी उठाने वाली है।
4/5:
डेविड वॉर्नर ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि फाइनल में जोश हेजलवुड कमाल का प्रदर्शन करेंगे और प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे। बता दें कि हेजलवुड ने इस सीजन अभी तक 21 विकेट चटकाए हैं।
5/5:
डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी सच हुई तो RCB फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विराट कोहली और टीम 17 सालों से ट्रॉफी जीतने के लिए तरस रही है। आरसीबी 3 बार फाइनल में पहुंची है लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।
/ Image: APपब्लिश्ड 1 June 2025 at 13:18 IST