sb.scorecardresearch

Published 17:30 IST, October 14th 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: तीसरा आरोपी उगलेगा राज? प्रवीण की कोर्ट में पेशी,21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: तीसरा आरोपी उगलेगा राज? प्रवीण की कोर्ट में पेशी,21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत
undefined | Image: undefined

जतिन शर्मा

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddique Murder Case) में तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मेडिकल चेकअप के बाद एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। मुंबई पुलिस ने प्रवीण लोनकर नाम के शख्स को सोमवार को ही गिरफ्तार किया था, गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि प्रवीन लोनकर ने ही वो शख्स है जो इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हथियार सप्लाई किया था। बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद मुंबई के शुभु लोनकर नाम के शख्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर NCP नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। प्रवीण लोनकर को शुभु लोनकर का भाई बताया जा रहा है। शुभु,जीशान अख्तर और शिव कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। शुभु पर महाराष्ट्र के अकोला में मामला दर्ज है।

प्रवीन लोनकर 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में

शुभु और प्रवीण का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन है। 10 टीम बाकी के आरोपियो को ढूंढ रही है। इस बीच प्रवीण लोनकर को मेडिकल चेकअप के बाद एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। प्रवीण लोनकर के वकील कोर्ट में बचाव करते हुए कहा कि इसका भाई शुभु एजेंसियों को नहीं मिल तो इसे गिरफ्तार किया है।

लॉरेंस के लिए काम करता है प्रवीण और शुभु

प्रवीण के वकील ने कोर्ट को बताया कि ये साधारण डेरी चलाने वाला शख्स है। इसका कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है। वहीं, सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि ये और इसका भाई ने Facebook पोस्ट करके जिम्मेदारी ली थी। दोनों भाई लॉरेंस के लिए काम करते हैं।

शुभु लोनकर की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच 

बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्या मामले मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुभु लोनकर को भी अभियुक्त बनाया है। फिलहाल वो फरार है। धर्मराज कश्यप और शिव गौतम पुणे के जिस स्क्रैप की दुकान में काम करते थे उसके साथ ही प्रवीण लोनकर की भी दुकान है। प्रवीण लोनकर और उसके भाई सुबु लोनकर ने मिलकर शिवप्रसाद गौतम और धर्मराज कश्यप को इस हत्या के लिए हायर किया था। शुभु लोनकर ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा लेने की बात की थी। फिलहाल वह फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: BIG Breaking: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, मुंबई पुलिस ने की तीसरी गिरफ्तारी

Updated 17:30 IST, October 14th 2024