sb.scorecardresearch

Published 21:42 IST, October 13th 2024

BIG Breaking: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, मुंबई पुलिस ने की तीसरी गिरफ्तारी

मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Baba Siddique
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, मुंबई पुलिस ने की तीसरी गिरफ्तारी | Image: File photo

Mumbai Police Arrested Third Person in Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddique Murder Case) में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस ( Mumbai Police) ने इस हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी (Third Arrest) की है। पुलिस ने उस शख्स के भाई को गिरफ्तार कर लिया है जिसने फेसबुक पर पोस्ट (Facebook Post) कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी अपने सर ली थी। मुंबई पुलिस ने प्रवीण लोनकार नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद मुंबई के शुभु लोनकर नाम के शख्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। 

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुभु लोनकर को भी अभियुक्त बनाया है। फिलहाल वो फरार है। धर्मराज कश्यप और शिव गौतम पुणे के जिस स्क्रैप की दुकान में काम करते थे उसके साथ ही प्रवीण लोनकर की भी दुकान है। प्रवीण लोनकर और उसके भाई सुबु लोनकर ने मिलकर शिवप्रसाद गौतम और धर्मराज कश्यप को इस हत्या के लिए हायर किया था। शुभु लोनकर ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा लेने की बात की थी। फिलहाल वह फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया था शुभु लोनकर ने?

इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दोनों ने पूछताछ में लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के हाथ होने का दावा किया है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने ये पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, 'ओम, जय श्री राम जय भारत... जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक समय पर दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।'

फेसबुक पर क्या धमकी दी?

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.... हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मारेगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू। पोस्‍ट के अंत में लॉरेंस बिश्नोई का हैशटैग लगाया गया है।

बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर शामिल

कनाडा पुलिस और इंडियन एजेंसी का वांटेड गोल्डी बराड़ के जरिए जेल में बैठा लॉरेंस बिश्नोई अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है। एनआईए के मुताबिक, बिश्नोई गैंग में 700 से अधिक शूटर हैं, जिसमें से 300 शूटर्स पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। बिश्नोई गैंग ने साल 2020 से साल 2021 तक करोड़ों रुपए एक्सटोर्शन से कमाए। इसके बाद यही पैसे हवाला के जरिए विदेशों में भेज दिया गया।
 

बिश्नोई गैंग ने किया इन हस्तियों का कत्ल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब तक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के कत्ल को अंजाम दे चुका है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जान से मारने की धमकी दे चुका है।


यह भी पढ़ेंः बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी अख्तर की लॉरेंस गैंग में एंट्री कैसे?

Updated 22:04 IST, October 13th 2024