Published 16:44 IST, October 19th 2024
1 करोड़ में सुपारी लेने वाला कनौजिया हट गया पीछे क्योंकि... बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा
12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। पुलिस के मुताबिक हत्याकांड का साजिशकर्ता शुभम लोनकर और षड्यंत्रकर्ता मोहम्मद जीशान अख्तर है।
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नए किरदारों की एंट्री के बाद मुंबई पुलिस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के और करीब पहुंच गई है। कई अहम जानकारियां मुंबई पुलिस के हाथ लग चुकी हैं। 3 शूटर्स के अलावा उन आरोपियों को गिरफ्त में लिया जा चुका है, जिन्होंने हमलावरों को हथियार पहुंचाए थे। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कुछ खुलासे भी हुए हैं।
12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड का साजिशकर्ता शुभम लोनकर और षड्यंत्रकर्ता मोहम्मद जीशान अख्तर है। हालांकि जांच में पता चला कि नितिन सप्रे और राम कनौजिया इस मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य हैं। सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार इस मॉड्यूल ने शूटर को मुहैया कराए थे। पिछले दिन कुल 5 आरोपी पकड़े गए, जिनमें नितिन गौतम सप्रे (32) और राम कनौजिया (43) के अलावा संभाजी किसान पारधी (44), प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे (37) और चेतन दिलीप पारधी शामिल हैं। नितिन सप्रे डोंबिवली से है। संभाजी पारधी, प्रदीप थोम्ब्रे और चेतन पारधी ठाणे के अंबरनाथ से हैं। कनौजिया रायगढ़ के पनवेल का निवासी है।
राम कनौजिया ने मांगी थी एक करोड़ की सुपारी
मुंबई क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि गिरफ्तार आरोपी राम कनौजिया ने पूछताछ में बताया कि सबसे पहले उस बाबा सिद्दीकी की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। उसके बयान के अनुसार, भगोड़े आरोपी शुभम लोनकर ने सबसे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट राम कनौजिया को दिया था। कनौजिया ने हत्या को अंजाम देने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की थी। महाराष्ट्र के रहने वाले कनौजिया को बाबा सिद्दीकी की हत्या के परिणाम पता थे, यही वजह है कि वो ठेका लेने से हिचकिचा रहा था। इसके चलते उसने काम के लिए एक करोड़ रुपये मांगे। इसके बाद शुभम लोनकर ने राम कनौजिया को काम पर रखने के बजाय उत्तर प्रदेश के शूटरों को चुना," क्राइम ब्रांच ने कहा। "
चुने गए थे यूपी-हरियाणा के शूटर
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राम कनौजिया ने आगे खुलासा किया कि शुभम लोनकर को पता था कि उत्तर प्रदेश के लोग महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी के कद या प्रतिष्ठा के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते होंगे। इसलिए वो कम कीमत पर हत्या को अंजाम देने के लिए सहमत हो गए। जब राम कनौजिया और नितिन सप्रे पीछे हट गए, तो शुभम ने उत्तर प्रदेश के धर्म राज कश्यप, गुरनैल सिंह और शिवकुमार गौतम को इस काम के लिए चुना।
मुंबई पुलिस को जांच में ये भी पता चला है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर एक आरोपी के फोन में थी। पुलिस ने पुष्टि की कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी के फोन में जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। पुलिस के अनुसार, ये तस्वीर आरोपियों के हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए उनसे साझा की थी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी साजिशकर्ता शुभम लोनकर और षडयंत्रकर्ता मोहम्मद जीशान अख्तर के संपर्क में थे, जो फिलहाल फरार हैं। मुंबई पुलिस दावा करती है कि शूटर और साजिशकर्ता जानकारी शेयर करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे और निर्देश दिए जाने के बाद मैसेज डिलीट कर दिए जाते थे।
Updated 16:44 IST, October 19th 2024