sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:01 IST, January 9th 2025

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हत्या के लिए दिया गया था 17 लाख का कॉन्ट्रैक्ट, चार्जशीट से खुला राज

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर 4590 पन्नों की चार्जशीट मकोका कोर्ट में दायर की है जिसमें हत्याकांड से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Baba Siddique Murder Case
Baba Siddique Murder Case | Image: PTI/Shutterstock

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री  बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्याकांड के तीन महीने बीत चुके हैं। इस मर्डर केस की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चार्जशीट (Chargesheet) फाइल होने के कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। चार्जशीट में बताया गया है कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हत्यारों को 17 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। क्राइम ब्रांच ने 4590 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है।


मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर 4590 पन्नों की चार्जशीट मकोका कोर्ट में दायर की है। इस चार्जशीट में हत्याकांड से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। चार्जशीट के मुताबिक इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस को अंजाम देने के लिए 17 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से दिया गया था,जिसमें बिश्नोई गिरोह ने अहम भूमिका निभाई थी। पैसे ट्रांसफर करने के लिए कैश डिपॉजिट मशीन का भी इस्तेमाल किया गया था।

हत्याकांड के लिए 17 लाख का कॉन्ट्रैक्ट

मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया है कि महाराष्ट्र से की गई फंडिंग का पता लगा लिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश से हुई फंडिंग की जांच की जा रही है। करीब 60-70% फंडिंग महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आई है। चार्जशीट में बताया गया है कि विदेशी फंडिंग का कोई सबूत नहीं मिला है।

 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सोमवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। 4590 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए हत्या को अंजाम दिया। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और 2 फरार आरोपियों समेत 26 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

क्राइम ब्रांच ने बताया हत्या की तीन वजहें

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हत्या की तीन प्रमुख वजह का जिक्र किया है। पुलिस ने तीन वजहों का आधार शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को बनाया है। चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने 210 गवाहों के बयान का सहारा लिया है।

  •  सलमान खान से करीबी
  • अनुज थापन की आत्महत्या का बदला 
  • बिश्नोई गैंग का दबदबा और खौफ बढ़ाना

कब हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्तूबर, 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस हत्याकांड की क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: 'तिरुपति में भगदड़ से दुखी...', PM-राहुल समेत इन नेताओं ने जताया दुख
 

अपडेटेड 08:01 IST, January 9th 2025