अपडेटेड 10 June 2025 at 23:09 IST

Baba Siddique: पकड़ा गया बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर, किसके कहने पर किया मर्डर?

Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा में पकड़ा गया। जीशान ने ही एनसीपी नेता की हत्या का सारा प्लान बनाया था।

Follow : Google News Icon  
baba sidiqque murder case main accused
बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार। | Image: Social media

NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर गिरफ्तार हो गया है। कनाडा में जीशान को हिरासत में लिया गया। हालांकि, मामले का एक आरोपी शभम लोनकर अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।

एनसीपी की हत्या को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी जीशान फरार चल रहा था। लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर जीशान अख्तर ने ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को प्लान किया था। जीशान अख्तर ने ही पुणे की शुभम लोनकर को सारे आरोपी के रहने और पैसे देने और हथियार दिए थे।

शूटर शिवकुमार भी पुलिस की गिरफ्त में है

इससे पहले 10 नवंबर 2024 को हत्याकांड का आरोपी शूटर शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दी की हत्या के कई दिनों बाद गिरफ्तार किया था। बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्तूबर 2024 को रात 9 बजे मुंबई में की गई थी। शूटर शिवकुमार ने बताया कि हत्या से पहले उसने मुंबई में की दिनों तक बाबा सिद्दीकी की रेकी की थी। यूपी STF के साथ मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बहराइच से शूटर शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं हत्या के तुरंत बाद ही शूटर के दो साथी धर्मराज कश्यप और शूटर गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।

हत्या के 20 मिनट बाद तक आरोपी शिवकुमार वहां रूका रहा 

पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी थी कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम फायरिंग के बाद कपड़े बदलकर घटनास्थल पर वापास आया और 20 मिनट तक घटनास्थल पर ही समय बिताया। घटना के बाद शिवकुमार ने एक बैग घटनास्थल पर ही फेंक दिया था। इस बैग में वह शर्ट, पिस्टल और आधार कार्ड लेकर पहुंचा था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें:  'ऑपेरेशन हनीमून' के लिए 4 से बढ़ाकर 20 लाख में तय हुआ सौदा? आरोपियों ने राजा की हत्या से क्यों कर दिया था इनकार, सनसनीखेज खुलासे

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 22:46 IST