अपडेटेड 10 June 2025 at 23:09 IST
NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर गिरफ्तार हो गया है। कनाडा में जीशान को हिरासत में लिया गया। हालांकि, मामले का एक आरोपी शभम लोनकर अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।
एनसीपी की हत्या को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी जीशान फरार चल रहा था। लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर जीशान अख्तर ने ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को प्लान किया था। जीशान अख्तर ने ही पुणे की शुभम लोनकर को सारे आरोपी के रहने और पैसे देने और हथियार दिए थे।
इससे पहले 10 नवंबर 2024 को हत्याकांड का आरोपी शूटर शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दी की हत्या के कई दिनों बाद गिरफ्तार किया था। बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्तूबर 2024 को रात 9 बजे मुंबई में की गई थी। शूटर शिवकुमार ने बताया कि हत्या से पहले उसने मुंबई में की दिनों तक बाबा सिद्दीकी की रेकी की थी। यूपी STF के साथ मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बहराइच से शूटर शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं हत्या के तुरंत बाद ही शूटर के दो साथी धर्मराज कश्यप और शूटर गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी थी कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम फायरिंग के बाद कपड़े बदलकर घटनास्थल पर वापास आया और 20 मिनट तक घटनास्थल पर ही समय बिताया। घटना के बाद शिवकुमार ने एक बैग घटनास्थल पर ही फेंक दिया था। इस बैग में वह शर्ट, पिस्टल और आधार कार्ड लेकर पहुंचा था।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 22:46 IST