अपडेटेड 21 June 2024 at 10:56 IST

Baba Ramdev Yoga: योग गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में किया योग

योग गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया। हरिद्वार, योग और आध्यात्मिकता का प्रमुख केंद्र है, यहां योगा आयोजन होते रहत हैं।

Follow : Google News Icon  
Baba Ramdev Yoga
योग गुरु रामदेव ने किया योगा | Image: ANI

Baba Ramdev Yoga : दुनिया भर में आज 10वां इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है। 21 जून को हर साल योग दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में योग गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया।

हरिद्वार, जो योग और आध्यात्मिकता का प्रमुख केंद्र है, यहां योगा को लेकर अक्सर आयोजन होते रहते हैं और इनमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिससे प्रतिभागियों को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद मिल सके।

रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने किया योग

योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने उत्तराखंड के हरिद्वार में एक योग सत्र का आयोजन किया। यह कार्यक्रम योग और आयुर्वेद के महत्व को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया योग

वहीं इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस श्रीनगर में मनाया है। प्रधानमंत्री ने यहां के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में 10वें इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह का नेतृत्व किया और राष्ट्र को संबोधित भी किया।

Advertisement

संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि श्रीनगर में हम उस ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की अपनी ऐतिहासिक यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़ें : दुनिया भर में मनाया जा रहा इंटरनेशनल योग डे, यूपी के CM योगी ने किया योग

Advertisement

योग सीखने के लिए भारत आ रहे लोग 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनियाभर के लोगों में योग के प्रति रुचि और आकर्षण बढ़ा है और इसी कारण पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात ये हैं कि दुनियाभर से ऑथेंटिक योग सीखने के लिए लोग भारत आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि जब भी मैं दुनिया में कहीं भी जाता हूं तो लोग योग की बात अवश्य करते हैं।

PM मोदी ने सामूहिक योगा में लिया हिस्सा

अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री ने सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा भी लिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा दिसंबर 2014 में की थी। दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था।

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh: शिमला में खाई से नीचे गिरी बस, 4 लोगों की मौत

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 07:30 IST