अपडेटेड 12 November 2025 at 14:18 IST
'...तो भारत के कोने-कोने में दिखाई देंगे धमाके', दिल्ली ब्लास्ट के बाद बाबा बागेश्वर ने लोगों से की एकजुटता की अपील
Delhi Blast: 'सनातन एकता पदयात्रा' के दौरान दिल्ली ब्लास्ट पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर सब एकजुट नहीं हुए, तो दिल्ली जैसे बम धमाके भारत के कोने-कोने में दिखाई देंगे। एकता ही एकमात्र साधन है जिससे सनातन धर्म के माध्यम से भारत और विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है।
- भारत
- 2 min read

Dhirendra Shastri on Delhi Blast: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने दिल्ली में हुए धमाके की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की घटना निश्चित रूप से नहीं होनी चाहिए थी। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री एकजुटता का भी आह्वान करते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हर मोहल्ले में दिल्ली जैसे धमाके होंगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली से वृंदावन तक की 'सनातन एकता पदयात्रा' निकाल रहे हैं। आज (12 नवंबर) को उनकी पदयात्रा का छठवां दिन है। उनकी 10 दिवसीय इस यात्रा का समापन 16 नवंबर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पर होगा।
एकता ही एकमात्र साधन- धीरेंद्र शास्त्री
इस बीच हरियाणा के पलवल में दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर बोलते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर सब एकजुट नहीं हुए, तो दिल्ली जैसे बम धमाके भारत के कोने-कोने में दिखाई देंगे। इसके लिए एकता की आवश्यकता है। एकता ही एकमात्र साधन है जिससे सनातन धर्म के माध्यम से भारत और विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है।"
‘खुफिया तंत्र को RDX को पकड़ने के लिए धन्यवाद…’
उन्होंने आगे कहा कि पकड़ा गया मुस्लिम डॉक्टर इस्लाम धर्म का था और उसने देश के लाखों लोगों की जान लेने की तैयारी कर रखी थी। हम भारत के पूरे खुफिया तंत्र को उस RDX को पकड़ने के लिए धन्यवाद देते हैं, जो कई शहरों को तबाह कर सकता था। दिल्ली की घटना निश्चित रूप से नहीं होनी चाहिए थी। आज की पदयात्रा में हम आह्वान कर रहे हैं सामाजिक समरसता के लिए, भारतीय और सनातनी एकता के लिए, पूरे भारत में एक साथ आएं। 16 तारीख को वृंदावन आएं, वरना हर मोहल्ले में धमाके होंगे।
Advertisement
हम न रुकेंगे, न डरेंगे- बाबा बागेश्वर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह पदयात्रा सामाजिक समरसता और हिंदू एकता का संदेश फैलाते हुए आगे बढ़ रही है। हम सनातन हिंदू एकता चाहते हैं। कुछ विरोधी ताकतें इस अभियान को रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही हैं, तरह-तरह की गड़बड़ियां पैदा कर रही हैं। हम उनको यही जवाब देना चाहेंगे कि जो भी इस पदयात्रा का विरोध कर रहा है या फिर हिंदूओं को डराने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र कर रहा है। हम एक बात कह देंगे कि न हम रुकेंगे, न डरेंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: 26 जनवरी को बड़े हमले की प्लानिंग, दिवाली पर भी... मुजम्मिल से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 14:18 IST