अपडेटेड 5 September 2025 at 21:58 IST

Ayushman Card: 5 लाख तक मुफ्त इलाज... कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

Ayushman Card: इसके के अंदर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या PM-JAY आता है, जैसा कि इसे लोकप्रिय रूप से जाना जाता है। इस योजना का शुभारंभ 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इसमें Ayushman Card आता है, जिसके तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज उपलब्ध है।

Follow : Google News Icon  
Ayushman Card
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: National Health Authority (NHA)/X

Ayushman Card: भारत की मोदी सरकार के द्वारा 2017 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की अनुशंसा के अनुसार, सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया था। इस पहल को सतत विकास लक्ष्यों (SDG) और इसकी प्रमुख प्रतिबद्धता, "किसी को भी पीछे न छोड़ना" को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।


इसके के अंदर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या PM-JAY आता है, जैसा कि इसे लोकप्रिय रूप से जाना जाता है। इस योजना का शुभारंभ 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इसमें Ayushman Card आता है, जिसके तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज उपलब्ध है। अब 'आयुष्मान कार्ड'को बनाना और भी आसान हो गया है। इतना ही नहीं, अगर आपने एक बार इस कार्ड को बनवा लिया तो दोबारा रिन्यू करने की जरूरत नहीं होती है। यह आपके जीवन भर के लिए मान्य होता है। अब आइए जानते हैं कि आप घर बैठ कैसे 'आयुष्मान कार्ड' को बनवा सकते हैं...

पात्रता 

  • वे परिवार जो सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC ) डेटाबेस में सूचिबद्ध हैं, पात्र हैं। 
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड रखने वाले परिवार भी पात्र हैं। 
  • ऐसे परिवार जिनमें बुजुर्ग, विधवाएं, या दिव्यांग सदस्य हों, भूमिहीन मजदूर, ग्रामीण कारीगर, और शहरी क्षेत्रों के अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार (जैसे घरेलू नौकर, रेहड़ी-पटरी वाले) पात्र हैं। 
  • 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक का कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अधिक जानकारी के लिए आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  


'आयुष्मान कार्ड' बनाने की प्रक्रिया

  •  AyushmanNHA के अनुसार, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना में से एक है। 
  • आयुष्मान कार्ड' बनाने के लिए सबसे पहले आप Ayushman App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपनी भाषा चुनें। 
  • इसके बाद लॉगिन करें ओर Beneficiary पर क्लिक करें। 
  • अब आप कैप्चा, मोबाइल नंबर दर्ज करें और प्रमाणीकण करें। 
  • इसके बाद आपके फोन में Search for Beneficiary का पेज खुलेगा।
  • उसमें आप PM-JAY योजना को चुनें। 
  • उसके बाद आप अपना राज्य, जिला और आधार संख्या भरें।
  • उसके बाद परिवार में अगर किसी का 'आयुष्मान कार्ड' बना है तो उसकी लिस्ट दिख जाएगी। वहीं, जिनका नहीं बना है, उनके नाम के आगे Authenticate लिखा होगा।
  • इसपर क्लिक करें और आधार नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करें। 
  • इसके बाद आपको फोटो क्लिक करनी है। 
  • इसके बाद मेंबर का मोबाइल नंबर और उसके साथ अपना रिलेशन भरें।
  • इसके बाद e-KYC पूरी करके फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • अब आप करीब एक हफ्ते या कुछ दिन में डिटेल्स वेरिफिकेशन के बाद 'आयुष्मान कार्ड' को डाउनलोड कर सकते हैं।  

ये भी पढ़ें - अब UPI और ATM से निकाल सकेंगे अपना PF, EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म कब लॉन्च होगा? यहां पढ़िए आपके एक-एक सवाल का जवाब

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 5 September 2025 at 21:58 IST