
अपडेटेड 5 September 2025 at 20:33 IST
अब UPI और ATM से निकाल सकेंगे अपना PF, EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म कब लॉन्च होगा? यहां पढ़िए आपके एक-एक सवाल का जवाब
EPFO 3.0: PF निकासी के लिए एक बड़े कदम के रूप में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा एक बड़ा बदलाव लाने की संभावना है, जिससे उसके सदस्य UPI और ATM के जरिए तुरंत अपने PF को निकाल सकेंगे। संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर की शुरुआत में इसकी शुरुआत हो सकती है। इस कदम से देश भर के लाखों ईपीएफओ सदस्यों को और अधिक सुविधा मिलने की संभावना है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

EPFO अपने 8 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए 2025 में एडवांस डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करेगा।
Image: EPFO
EPFO 3.0 के साथ, आप लोकप्रिय UPI ऐप्स पर तुरंत अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं, जिससे आपको अपनी सुविधानुसार अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स पर रियल टाइम अपडेट मिल जाएगा।
Image: EPFOAdvertisement

अकाउंट होल्डर को एक EPFO Withdrawal Card दिया जा सकता है। यह कार्ड बिल्कुल बैंक के ATM कार्ड जैसा होगा और इसे आपके PF खाते से लिंक किया जाएगा। आप इसे किसी भी ATM में डालकर पैसे निकाल सकेंगे।

यह कार्ड सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने अपना UAN (Universal Account Number) आधार नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक किया होगा।
Image: FreepikAdvertisement

रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश पीएफ क्लेम का निपटारा तीन दिनों के भीतर ऑटोमेटिक रूप से हो जाएगा, जिससे कागजी कार्रवाई कम हो जाएगी।
Image: Meta AI
इस वक्त पीएफ फंड निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम सबमिट करना और अप्रूवल का इंतजार करना जरूरी हो जाता है, जिसमें कई दिन या सप्ताह भी लग जाते हैं।
Image: Meta AIPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 20:33 IST