अपडेटेड 31 December 2025 at 16:18 IST

Ayodhya: 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने भी भगवान राम के मर्यादा का पालन किया, हमारा लक्ष्य...', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा क्यों कहा?

Rajnath Singh In Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा 'ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान भारत ने भी भगवान राम के इसी मर्यादा का पालन किया।'

Follow : Google News Icon  
ayodhya rajnath singh says operation sindoor india also followed the dignity of lord ram
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने भी भगवान राम के मर्यादा का पालन किया-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह | Image: ANI

Rajnath Singh In Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में 31 दिसंबर, 2025 को श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ में मौजूद रहे। दोनों ने हनुमानगढ़ी और श्री रामलला मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा 'राम शत्रु से युद्ध करते हुए भी, अपनी मर्यादा नहीं लाँघते हैं। ठीक उसी तरह भारत भी कभी मर्यादा नहीं लांघी है। भारत ने मर्यादा में रहकर जवाब दिया है।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 'ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान भारत ने भी, भगवान राम के इसी मर्यादा का पालन किया। जैसे राम का लक्ष्य रावण का संहार नहीं, बल्कि अधर्म का अंत था। हमारा भी वही लक्ष्य था, कि हम आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखा कर आएँगे और हमने बस वही किया।'

भारत राम की मर्यादा का सच्चा उत्तराधिकारी- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम की मर्यादा और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा 'हमने अंधाधुंध प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि सीमित, नियंत्रित और उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई की। राम की मर्यादा हमें सिखाती है कि युद्ध में भी मूल्य जीवित रहने चाहिए। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने भी सिद्ध किया कि आधुनिक भारत राम की उस मर्यादा का सच्चा उत्तराधिकारी है।'

‘भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को किया तबाह’

ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए राजनाथ सिंह ने राम-रावण के युद्ध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा 'युद्ध के बीच भी राम मर्यादा नहीं छोड़ते। रावण जब निहत्था होता है, राम युद्ध स्थगित कर देते हैं। राम जानते हैं कि मर्यादा टूटे तो विजय भी पराजय बन जाती है।' आपको ज्ञात होगा कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, जिसमें की पर्यटकों कि मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।

Advertisement

इए भी पढ़ें: कमर में टंगी थी लोडेड पिस्टल, सोफे से उठते समय चल गई गोली और मची चीख-पुकार; NRI युवक की दर्दनाक मौत, वारदात CCTV में कैद
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 16:18 IST