अपडेटेड 20 June 2025 at 22:45 IST
ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें? हर क्लिस से पहले सोचें, जानिए डिजिटल हाइजीन और 7 स्मार्ट टिप्स
क्या आप भी ऑनलाइन स्कैम से बचना चाहते हैं? डिजिटल हाइजीन, मजबूत पासवर्ड और AI-जनित फ्रॉड से सुरक्षा के लिए जानिए 7 जरूरी टिप्स।
- भारत
- 2 min read

How to avoid online scams: तेजी से डिजिटल हो रहे भारत में साइबर ठग हर दिन नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। जहां लोग जागरूक हैं, वहीं अपराधी उनसे एक कदम आगे रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 10 महीनों में 4245 करोड़ रुपये का डिजिटल फाइनेंशियल फ्रॉड हुआ है। जो पिछले साल की तुलना में 67% ज्यादा है।
1. डिजिटल हाइजीन को बनाएं आदत
अगर आप सभी वेबसाइट्स पर एक जैसा पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह सबसे बड़ा जोखिम है। मजबूत पासवर्ड और पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें।
2. सॉफ्टवेयर अपडेट रखें अनिवार्य
आउटडेटेड ऐप्स और ब्राउजर साइबर क्राइम का आसान शिकार होते हैं। ऑटोमैटिक अपडेट ऑन करें ताकि हर सुरक्षा पैच वक्त पर इंस्टॉल हो सके।
3. भावनाओं में बहना हो सकता है खतरनाक
अगर कोई खुद को बैंक अधिकारी, पुलिस या पार्सल डिलीवरी वाला बताकर पर्सनल जानकारी मांगे, तो तुरंत उसकी वैधता की जांच करें।
Advertisement
4. सोशल मीडिया पर ना करें ओवरशेयरिंग
फेसबुक, इंस्टाग्राम और X जैसे प्लेटफॉर्म पर बहुत सी निजी जानकारी शेयर करने से स्कैमर आपको आसानी से टारगेट कर सकते हैं।
5. फेक AI टूल्स से बचें
गूगल के मुताबिक, साइबर ठग Canva, Luma AI जैसे फर्जी वर्जन बनाकर मालवेयर इंस्टाल करवाते हैं। किसी भी जिप फाइल को बिना जांचे डाउनलोड न करें।
Advertisement
6. मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन अपनाएं
सिर्फ पासवर्ड नहीं, OTP या गूगल ऑथेंटिकेटर जैसे एक्स्ट्रा लेयर लगाएं ताकि किसी को भी अकाउंट में घुसपैठ न हो सके।
7. संदिग्ध गतिविधि दिखे तो रिपोर्ट करें
अगर बैंक या सोशल मीडिया अकाउंट में कोई असामान्य हलचल दिखे, तो तुरंत संबंधित अथॉरिटी को सूचित करें। देर करना भारी पड़ सकता है।
साइबर ठगी अब सिर्फ तकनीकी नहीं, मनोवैज्ञानिक स्तर पर एक लड़ाई बन चुकी है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए हर क्लिक से पहले सोचें और डिजिटल सावधानी को जीवन का हिस्सा बनाएं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 22:45 IST