
अपडेटेड 20 June 2025 at 21:42 IST
Sleeping tips: अच्छी नींद के लिए अपनाएं ये स्लीपिंग टिप्स, बिस्तर पर लेटती ही आ जाएगी गहरी नींद
Sleeping tips: अच्छी और गहरी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी अगर आपकी नींद नहीं पूरी होती है तो आपको डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत हो सकती है, ब्लोटिंग एसिडिटी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसका आपके दिमाग पर भी बुरा असर होता है, आप चिड़चिड़ा रहने लगते हैं, स्किन डल हो जाती है और आपके बाल भी झड़ने लगते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि बिस्तर पर लेटते ही आपको तुरंत नींद आ जाए तो आप इन 'स्लीपिंग टिप्स' का इस्तेमाल कर सकते हैं और पा सकते हैं आरामदायक सुकून भरी अच्छी और गहरी नींद।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

अच्छी और गहरी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी अगर आपकी नींद नहीं पूरी होती है तो आपको डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत हो सकती है। अच्छी नींद के लिए अपनाएं 'स्लीपिंग टिप्स'।
Image: Freepik
गहरी नींद के लिए आप सोने से पहले जायफल और इलायची उबालकर पिए इससे आपको गहरी नींद आने में मदद मिलेगी।
Image: FREEPIKAdvertisement

आप हल्दी और जायफल वाला दूध भी ले सकते हैं अच्छी नींद के लिए जायफल और हल्दी वाला दूध मदद करता है यह आपके दिमाग को शांत करता है और शरीर को आराम देता है।
Image: Freepik
जायफल एक नेचुरल सेडेटिव है इस मानसिक थकान एंजायटी और तनाव को कम करने में फायदा मिलता है और नींद जल्दी आती है।
Image: FreepikAdvertisement

आप सोने से पहले तलवों पर तेल या घी की मालिश करें इससे तनाव और मानसिक सुकून और शारीरिक थकान दूर होती है और आपको नींद आ जाएगी।
Image: Freepik
रात को 8:00 बजे के बाद डिनर ना करें देर रात खाना खाने से डाइजेशन पर इसका असर होता है और इससे आपकी नींद खराब होती है। अपने खाने का टाइम बदलें और जल्दी सोने की कोशिश करें।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 21:42 IST