अपडेटेड 6 March 2025 at 17:21 IST

आज भी औरंगजेब रोड मुगल गार्डन नाम इस देश में क्यों चल रहा था? 2014 से पहले किसी ने क्यों नहीं बदला- रेखा गुप्ता ने उठाए सवाल

CM रेखा ने कहा कि आज भी औरंगजेब रोड, मुगल गार्डन, संसद भवन, वहीं जेलें चल रही थी, क्या कभी उनके दिमाग में यह नहीं आया कि इससे बढ़कर आगे कुछ और भी हो सकता था।

Follow : Google News Icon  
Delhi CM Rekha Gupta
Delhi CM Rekha Gupta | Image: Republic

Republic Plenary Summit: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने Republic Plenary Summit में कहा कि आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो नए कॉरिडोर्स खोले गए वेस्टर्न और पूर्वी दोनों ने कॉरिडोर में हजारों बच्चे पढ़ पाएंगे। आज यह भारत मंडपम जैसी इतनी विशाल बिल्डिंग कोई पिछली सरकारों का काम नहीं था, वह तो 70 साल से उसे ही संसद में बैठ रहे थे और जब नई पार्लियामेंट बनाने की बात आई तो कहने लगे काहे को पैसे खर्च कर रहे हो। अंग्रेजों की गुलामी के वह सारे के सारे बोरे कंधों पर लेकर चल रहे थे।

सीएम रेखा ने कहा कि आज भी औरंगज़ेब रोड, मुगल गार्डन, वहीं संसद भवन, वहीं जेलें चल रही थी, क्या कभी उनके दिमाग में यह नहीं आया कि इससे बढ़कर आगे कुछ और भी हो सकता है। लिमिटलेस इंडिया यह है इसके आगे भी बहुत कुछ है, करने के लिए इतना बड़ा विजन कोई सोच सकता था कि मोबाइल हर हाथ की बात हो जाएगी। सब्जी वाला भी, रिक्शा वाला भी, काम वाली भी मोबाइल लेगी और स्मार्टफोन अपनी जेब में रखेंगी। उसकी हर एप्लीकेशन को वह यूज करती हैं, यह किसकी देन है, लिमिटलेस इंडिया की जो आपका विजन है।

प्रधानमंत्री अपनी दिवाली सरहद पर खड़े हुए जवानों के साथ मनाते हैं- रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज डिजिटल पेमेंट, जिस देश को अनपढ़ कहा जाता था, आज हमारे छोटे से छोटा वह व्यक्ति जो कुछ भी नहीं जानता, शायद पढ़ा लिखा भी नहीं है, वह डिजिटल पेमेंट करता है और कहता है मुझे सब्जी का पेमेंट कीजिए यह रहा कर क्यूआर कोड, यह किसकी देन है लिमिटलेस इंडिया विजन ऑफ नरेंद्र मोदी। बहुत कुछ है करने के लिए आज सेल्फ डिफेंस के सेक्टर में खुद भारत ने इतना इतना बड़ा काम कर रहा है कि हमें विश्व में किसी और की ओर देखने की जरूरत नहीं है। आज अपनी सीमाओं की रक्षा हम खुद कर सकते हैं। आज जब देश के प्रधानमंत्री अपनी दिवाली सरहद पर खड़े हुए जवानों के साथ मनाते हैं, एक खुशी होती है,  इसे कहते हैं परिवार आज उस मां के बेटे का भी वह ध्यान रखे हुए हैं, जो न जाने कितने ही महीना से अपने परिवार से मिला नहीं है। तब मन में खुशी होती है कि केवल अपने घर में बैठकर दिवाली की शुभकामनाएं नहीं लेते वह जाते हैं शरहद पर और जाकर जवानों के साथ खड़े होते हैं।

Advertisement

PM मोदी वो नेता थे वूमेन लेड गवर्नमेंट की बात की और करके दिखाया- रेखा गुप्ता

सीएम रेखा ने कहा कि पूरा का पूरा समग्र विकास आपके नॉर्थ देश के उसे कोने से शुरू करके साउथ के आखिरी छोर तक कैसे हो, यह उनकी चिंता का विषय है। बड़ा नजदीक से मैंने उन्हें काम करते हुए देखा है जब मैं प्रधानमंत्री जी से मिली तो मैंने कहा आपने वह कर दिखाया है जो दुनिया केवल बातों में करती है। किस पार्टी ने किस नेता ने वूमेन रिजर्वेशन के ऊपर सच में काम किया था। सालों से भी चल रहा था, पार्लियामेंट में लगता था, गिर जाता था। बड़े-बड़े नेता जो बातें करते थे, कोई पूछने वाला नहीं था कि तुम इतना महिला अधिकारों के बात करते हो लेकिन जब यह बिल संसद में आता है तो क्यों चुप हो जाते हो, कोई पार्टी नहीं बोली थी, तब केवल मात्र भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी वो नेता थे वूमेन लेड गवर्नमेंट की बात की और सिंबोलिक बात नहीं की कि सिंबोलिक दे दिया एक विभाग दे दिया, दो विभाग दे दिया, बड़े-बड़े विभाग महिलाओं को दिए गए। मुझे खुशी है आज देश की वित्त मंत्री यदि निर्मल सीतारमण हैं तो दिल्ली की फाइनेंस मिनिस्टर रेखा गुप्ता है। दिखाने मात्रा के लिए नहीं है, इसे मैं कहूंगी लिमिटलेस इंडिया। पहले बात होती थी केवल बेटी बचाओ फिर हमने कहा बेटी पढ़ाओ आप कह रहे हैं बेटी बढ़ाओ तो यह जो काम लगातार बढ़ रहा है कि भारत का डेवलपमेंट और इस डेवलपमेंट को हम सबको मिलकर के और आगे लेकर के जाना है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: आज पूरा विश्व भारत के साथ जुड़ना चाहता है और PM मोदी के साथ हाथ मिलाकर गर्व महसूस करता है, ये है लिमिटलेस इंडिया- रेखा गुप्ता

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 17:21 IST