अपडेटेड 23 July 2025 at 17:25 IST
ATS ने अलकायदा के AQIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, गुजरात-दिल्ली-नोएडा से 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने अलकायदा के AQIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चारों आतंकियों में से दो गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
- भारत
- 2 min read

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने अलकायदा के AQIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चारों आतंकियों में से दो गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और चारों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट थे।
गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किए गए चारों आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात एटीएस ने AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
सीमा पर बैठे आतंकियों के संपर्क में थे चारों
गुजरात एटीएस के मुताबिक, इन आतंकवादियों को कुछ खास और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने की निर्देश दिए गए थे। यह चार आतंकी सोशल मीडिया एप्स के जरिए से एक दूसरे से जुड़े हुए थे और जांच में यह भी सामने आया है कि इनका संपर्क सीमा पर बैठे आतंकियों से भी था।
Advertisement
भारत में बड़ी आतंकी साजिश रच रहे थे आतंकी- एटीएस
एटीएस की जांच में चारों आतंकियों को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच में और यह भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्दी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस का इस पूरे ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 17:10 IST