sb.scorecardresearch

Published 15:53 IST, September 8th 2024

असम पुलिस ने पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा: हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य पुलिस ने शनिवार देर रात पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Assam CM Himanta Biswa Sarma
Assam CM Himanta Biswa Sarma | Image: PTI

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य पुलिस ने शनिवार देर रात पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया। पिछले सप्ताह शर्मा द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस पूर्वोत्तर राज्य की पुलिस ने इस महीने पड़ोसी देश के 15 घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजा है, जिसमें नवीनतम घटना के पांच घुसपैठिये शामिल हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी निगरानी जारी है और असम पुलिस ने कल देर रात एक बजे पांच घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेज दिया।’ उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की पहचान मस्तबिस रहमान, अस्मा बीबी, अबानी सद्दार, लीमा सद्दार और सुमाया अख्तर के रूप में हुई है।

शर्मा ने पहले ‘एक्स’ पर कहा था कि पिछले सप्ताह दो दिनों में राज्य पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 10 और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और वापस कर दिया। उन्होंने पहले दावा किया था कि पड़ोसी देश में राजनीतिक अशांति की शुरुआत के बाद से अगस्त के अंत तक लगभग 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की गई और उन्हें वापस भेजा गया।

शर्मा ने कहा कि ये बांग्लादेशी कपड़ा उद्योग में काम करने के लिए दक्षिणी शहरों तक पहुंचने के वास्ते असम का इस्तेमाल कर रहे थे। बांग्लादेश में उथल-पुथल के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। असम के पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने पहले कहा था कि राज्य पुलिस भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘हाई अलर्ट’ बनाए हुए है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके।

डीजीपी ने कहा था कि बीएसएफ सीमा पर रक्षा की पहली पंक्ति है और दूसरी पंक्ति के रूप में असम पुलिस भी कड़ी निगरानी रख रही है।

यह भी पढ़ें:'SP नेता पर रेप का आरोप, अखिलेश DNA की मांग करेंगे'; मऊ केस पर BJP भड़की

Updated 15:53 IST, September 8th 2024