अपडेटेड 12 November 2024 at 14:48 IST

असम: निर्माणाधीन पुलिया से कार गिरी, चार लोगों की मौत

असम के तिनसुकिया जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन पुलिया से एक कार के गिर जाने के कारण उसमें सवार पांच वर्षीय एक बच्चे समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Undertrail person dies
An undertrial prisoner from West Bengal died during transit in Odisha. | Image: PTI

Assam: असम के तिनसुकिया जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन पुलिया से एक कार के गिर जाने के कारण उसमें सवार पांच वर्षीय एक बच्चे समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक परिवार के छह सदस्यों को ले जा रही कार सुबह करीब चार बजे तिनसुकिया-डिब्रूगढ़ बाईपास पर दिहिंगिया गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया से गिर गई।

निर्माणाधीन पुलिया से एक कार के गिर जाने से चार लोगों की मौत

उन्होंने बताया, ‘‘वाहन में छह यात्री सवार थे और पांच वर्षीय बच्चे सहित चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल उपचार के लिए डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।’’

बिहार का रहने वाला यह परिवार डिब्रूगढ़ से एक विवाह समारोह में शामिल होने तिनसुकिया जा रहा था और यह दुर्घटना हो गई। मृतकों की पहचान मोहन शाह, राजेश गुप्ता, मोंटू शाह और अर्थव गुप्ता (बच्चे) के रूप में हुई है।

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि यह घटना घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो जाने और सड़क पर उचित संकेतक न लगे होने की वजह से हुई।’’ स्थानीय लोगों ने खास कर अधूरी पुलिया और आधे अधूरे ‘बाईपास’ को लेकर चिंता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: India Economic Summit: भारत को सुपर ग्लोबल पावर बनाना हैं, बिना मीडिया के संभव नहीं- अनर्ब गोस्वामी
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 14:00 IST