sb.scorecardresearch

Published 15:28 IST, August 24th 2024

अमृतसर में हथियारबंद हमलावरों ने बीच सड़क पर NRI को मारी गोली, CCTV कैद हुई वारदात

पंजाब में अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित दबुर्जी गांव में एनआरआई को उसके घर के पास दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।

Follow: Google News Icon
  • share
NRI shot at in Amritsar
NRI shot at in Amritsar | Image: Pixabay

पंजाब में अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित दबुर्जी गांव में एक अनिवासी भारतीय(एनआरआई) को उसके घर पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हाल ही में अमेरिका से लौटे सुखचैन सिंह को उनकी पत्नी और उनकी पहली शादी से हुए दो बच्चे के सामने गोली मार दी गई।

पुलिस के अनुसार सिंह सुबह की सैर के लिए जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन्हें उनके घर के बाहर रोक लिया। वे उन्हें उनके घर के अंदर ले गए और उनसे उनकी लग्जरी कार के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे।

पुलिस ने बताया कि विवाद के बाद हमलावरों ने सिंह के साथ मारपीट की, उन पर तीन गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए। दो गोलियां सिंह के सिर और सीने के पास लगीं। वारदात के बाद सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

पूरी घटना पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच जारी है। सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे उनकी पहली पत्नी के परिवार का हाथ है।

यह भी पढ़ें: 10 साल से रिलेशनशिप...डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज

Updated 15:28 IST, August 24th 2024