अपडेटेड 9 February 2025 at 09:08 IST
जनता झूठ और जुमले में नहीं फंसी, मिल्कीपुर में हुई रामराज्य की स्थापना...मुलायम की बहू अपर्णा ने अखिलेश पर कसा करारा तंज
मिल्कीपुर में अपर्णा यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग सत्ता में बने रहने का भ्रम पाल चुके थे, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है।'
- भारत
- 3 min read

Milkipur By Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत के बाद पार्टी नेता अपर्णा यादव ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत बताया। अपर्णा यादव ने कहा कि उन्हें इन नतीजों से कोई हैरानी नहीं हुई, क्योंकि बीजेपी लगातार जनता के लिए काम कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग सत्ता में बने रहने का भ्रम पाल चुके थे, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है।'
मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी चंद्रभानु पांडे की जीत को रामराज्य की स्थापना से जोड़ते हुए अपर्णा यादव ने यादव समुदाय समेत सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता झूठ और जुमलेबाजों के बहकावे में नहीं आई और सच्चे विकास के लिए मतदान किया।
मैं इन नतीजों से चौंकी नहीं- अपर्ण
अपर्णा यादव ने कहा, 'मैं इन नतीजों से चौंकी नहीं हूं। हमने जिस प्रकार से काम किया, जनता हमारे साथ खड़ी रही। पीएम मोदी ने जिस तरह से देश में विकास किया है। आज उसी का नतीजा सामने आया है। जो लोग तख्त और ताज पर बैठकर यह मान चुके थे कि दिल्ली कभी उनके हाथ से नहीं निकलेगी, उन्हें अब सच्चाई का अहसास हो गया है।'
जनता झूठ और जुमले में नहीं फंसी- अपर्णा
अपर्णा यादव ने कहा, 'मिल्कीपुर में रामराज्य की स्थापना हुई है। सीएम योगी और पीएम मोदी के गाइडेंस में चंद्रभानु जीते हैं। इस दौरान मेरा भी काफी लोगों से मिलना हुआ, खासतौर से यादव भाई-बहनों से, मैं उन्हें भी धन्यवाद देती हूं। मिल्कीपुर की जनता किसी झूठ और जुमले में नहीं फंसी, बल्कि उन्होंने आम व्यक्ति के विकास को चुना है।'
Advertisement
अपर्णा का अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार
चुनाव आयोग पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी को लेकर भी अपर्णा यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक बड़ा संस्थान है और सुप्रीम कोर्ट ने भी उसके कामकाज पर टिप्पणी न करने की सलाह दी है। उन्होंने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब चुनाव में जीत मिलती है, तब आयोग की आलोचना नहीं की जाती, लेकिन हारने पर उसी पर ठीकरा फोड़ दिया जाता है। अपर्णा यादव ने आगे कहा कि, ‘चुनाव आयोग निष्पक्ष होता है. जब जीत जाते हैं, तब तो यह नहीं कहते कि चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की, लेकिन जब हार जाते हैं, तो आयोग पर ही सवाल उठाने लगते हैं। चुनाव आयोग के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।’
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 09:08 IST