अपडेटेड 9 February 2025 at 08:01 IST
BREAKING: सुबह-सुबह 7.6 तीव्रता के भीषण भूकंप से कांपा कैरेबियन सागर, अमेरिका में भी वॉर्निंग; इन देशों में सुनामी का अलर्ट
Caribbean Sea Earthquake : वाशिंगटन समय के मुताबिक शनिवार शाम 6 बजकर 23 मिनट पर कैरेबियन सागर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Caribbean Sea Earthquake : वाशिंगटन समय के मुताबिक शनिवार शाम 6 बजकर 23 मिनट पर कैरेबियन सागर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। केमैन आइलैंड के दक्षिण-पश्चिम में 7.6 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर तक बताई गई। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र केमैन आइलैंड की राजधानी जॉर्ज टाउन से लगभग 130 मील (209 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।
फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने स्पष्ट किया है कि इस भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है, जिससे तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने आगाह किया है कि भूकंप के प्रभाव से केमैन आइलैंड, जमैका, क्यूबा, मैक्सिको, होंडुरास, बहामास, बेलीज, हैती, कोस्टा रिका, पनामा, निकारागुआ और ग्वाटेमाला के तटों पर 620 मील के भीतर खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं।
अब तक कोई नुकसान या हताहत की सूचना नहीं
फिलहाल इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका
एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि सुनामी की लहरें नहीं उठेंगी। वहीं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप के कारण केमैन द्वीप, जमैका, क्यूबा, मैक्सिको, होंडुरास, बहामास, बेलीज, हैती, कोस्टा रिका, पनामा, निकारागुआ और ग्वाटेमाला के तटों पर भूकंप के केंद्र से 620 मील के भीतर खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं।
Advertisement
भूकंप क्यों आता है?
भूकंप धरती की अंदरूनी सतह में मौजूद टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने और उनके बीच ऊर्जा के अचानक मुक्त होने के कारण आता है। जब ये प्लेटें हिलती हैं, तो ज़मीन में तेज़ कंपन उत्पन्न होता है, जिसे भूकंप के झटकों के रूप में महसूस किया जाता है।
भूकंप के दौरान क्या करें ?
खुली जगह पर चले जाएं और इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें।
अगर घर के अंदर हैं, तो किसी मजबूत टेबल, बेड या कुर्सी के नीचे छिपें, ताकि गिरने वाली चीजों से बचा जा सके।
लिफ्ट या सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें और शांत रहें।
सरकारी निर्देशों का पालन करें और भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स (दोबारा झटकों) के लिए तैयार रहें।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 07:19 IST