अपडेटेड 15 February 2025 at 15:21 IST

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में मादक पदार्थ गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी को समाप्त करने के लिए ऐसे गिरोह के सरगनाओं को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Anurag Thakur
Union Minister Anurag Thakur | Image: PTI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी को समाप्त करने के लिए ऐसे गिरोह के सरगनाओं को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए। भाजपा नेता ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाज, परिवार, सरकार और विपक्षी दलों को एकजुट होकर नशे के खिलाफ बड़ा कदम उठाने होंगे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘छोटी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ने के बजाय तस्करी के ‘मास्टरमाइंड’ को पकड़ा जाना चाहिए। मादक पदार्थ तस्कर बार-बार जमानत पर बाहर आते हैं और जब्त मादक पदार्थों की मात्रा कम दिखाई जाती है।’’ उन्होंने कहा कि इसे समाप्त करने के लिए कानून में बदलाव की जरूरत है।

वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद में पेश संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए और इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए।’’उन्होंने प्रश्न किया कि विपक्ष वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता क्यों नहीं चाहता है? ठाकुर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी कि लोग वक्फ की जमीनों का दुरुपयोग न करें और उनका उचित उपयोग हो।

यह भी पढ़ें:Delhi New CM: कौन बनेगा दिल्ली का CM? 15 नाम शॉट लिस्ट...

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 15:21 IST