sb.scorecardresearch

Published 11:01 IST, November 26th 2024

मुंबई में 26/11 आतंकी हमले की बरसी आज, CM शिंदे समेत इन नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2008 में मुंबई हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Follow: Google News Icon
  • share
Maha CM Eknath Shinde
Maha CM Eknath Shinde | Image: Image: ANI

Maharashtra: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2008 में मुंबई हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उप मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भी दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दौरान यहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

नवंबर 2008 में हुए हमलों के दौरान जान की कुर्बानी देने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने यहां विभिन्न स्थानों पर एक साथ हमले किए थे जिनमें 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: संविधान दिवस के 75 साल पूरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

Updated 11:01 IST, November 26th 2024