अपडेटेड 27 December 2024 at 14:13 IST

K Annamalai: कपड़े उतारे, फिर खुद को 8 कोड़े मारे... के अन्नामलाई ने क्यों किया ऐसा? चप्पल न पहनने की भी खाई है कसम

के अन्नामलाई तमिलनाडु में अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने खुद को कोड़े मारे।

Follow : Google News Icon  
BJP Tamil Nadu president K Annamalai whips himself
BJP Tamil Nadu president K Annamalai whips himself | Image: Video Grab

K Annamalai: भारतीय जनता पार्टी के नेता के अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारे हैं। वो यहां तक कसम खा चुके हैं कि जब तक एमके स्टालिन की डीएमके पार्टी सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, वो जूते नहीं पहनेंगे। हालांकि अभी उन्होंने अपने घर के बाहर अर्धनग्न खड़े होकर खुद को कोड़े मारे हैं।

अन्नामलाई को कोड़े खाते देख लिपटा समर्थक

अन्नामलाई ने कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर खुद को कोड़ा मारे। के अन्नामलाई अर्धनग्न थे। उन्होंने हरी धोती पहनी थी, लेकिन ऊपर से आधे हिस्सा पर कपड़े नहीं थे। अपने घर से बाहर खड़े होकर उन्होंने एक के बाद एक खुद को 8 कोड़े मारे। जब वह खुद को कोड़े मार रहे थे, तो उनके घर के सामने जमा पार्टी कार्यकर्ताओं ने "वेत्रिवेल, वीरावेल" के नारे लगाए। हालांकि के अन्नामलाई जब कोड़े मारे जा रहे थे तो उनके समर्थकों से ये देखा नहीं गया। पीछे खड़ा एक समर्थक आगे आया और अन्नामलाई से लिपट गया। उसने बीजेपी नेता को कोड़े मारने से रोका। उसके बाद वहां मौजूद और भी समर्थकों ने अन्नामलाई को रोक लिया।

यह भी पढ़ें: नेशनल की शक्ल में रीजनल बन कर रह गई कांग्रेस- संजय निरूपम

अन्नामलाई ने क्यों खुद को कोड़े मारे?

असल में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। अन्नामलाई ने अन्ना विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध स्वरूप खुद को कोड़े मारे। उन्होंने इस मामले में पुलिस और राज्य सरकार की 'उदासीनता' की निंदा की। यही नहीं, गुरुवार को अन्नामलाई ने घोषणा की कि वो 48 दिनों का उपवास रखेंगे और तब तक नंगे पैर रहेंगे, जब तक कि डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती।

Advertisement

के अन्नामलाई ने खाई कसम

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपना जूता उतार दिया और कसम खाई कि वो 27 दिसंबर से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, कोई जूता नहीं पहनेंगे। अन्नामलाई ने कहा, 'मैं अपने घर के सामने विरोध प्रदर्शन करूंगा, जहां मैं खुद को कोड़े मारूंगा। मैं 48 दिनों तक उपवास करूंगा।' उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के हर सदस्य के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा। इसका अंत होना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: भारत के नक्शे से कश्मीर गायब, कांग्रेस के पोस्टर पर मचा बवाल; बीजेपी भड़की

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 11:55 IST