अपडेटेड 5 April 2025 at 07:59 IST

'PM मोदी और योगी जी में धैर्य बहुत है', वक्फ बिल पास होने पर बोले अनिरुद्धाचार्य, जनसंख्या नियंत्रण कानून की कर दी मांग

वक्फ संशोधन बिल पास होने पर सोशल मीडिया सेंसेशन अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि मोदी जी और योगी जी में धैर्य बहुत है, ये सीखना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Aniruddhacharya on waqf bill
वक्फ बिल पर अनिरुद्धाचार्य ने क्या कहा? | Image: instagram-@aniruddhacharyajimaharaj

वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन अनिरुद्धाचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। अनिरुद्ध आचार्य ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धैर्य की तारीफ। उन्होंने कहा कि PM मोदी और योगी जी में धैर्य बहुत है। ये सबको सीखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ती आबादी को कंट्रोल करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग भी कर दी।

अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “ये सभी के लिए अच्छी सूचना है कि वक्फ बिल पास हो गया। गरीब मुस्लिमों को उनका हक मिलेगा उनके साथ न्याय होगा। केंद्र सरकार धन्यवाद की पात्र है। जो इसका दुर्पयोग कर रहे थे आज उनको कष्ट हो रहा है, जो सरकार कर रही है वो राष्ट्रहित में है। मोदी जी और योगी जी में धैर्य बहुत है,उनसे ये सिखना चाहिये। वो पॉवर में है फिर भी कानून के दायरे में रहकर हर चीज करते हैं। कानून के तहत जो हो उसका सबको पालन करना चाहिये।”

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर क्या बोले अनिरुद्धाचार्य?

वहीं जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हुए उन्होंने कहा, "इसके बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून होना चाहिये। जो लगातार जनसंख्या बढ़ती जा रही है और इससे कहीं न कहीं सनातन को कष्ट है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली बात न हो। इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून भी होना चाहिये। बच्चे दो से ज्यादा होने चाहिये, पर सनातनी नहीं पैदा कर रहे। हम तो कहते हैं 10 पैदा करो, पर सनातनी इस बात को न मानकर अन्य पंथ मजहब के लोग मान रहे हैं और अपनी जनसंख्या बढ़ाए जा रहे हैं। सनातन की जनसंख्या थोड़ी रह गई तो वो कहीं न कहीं खतरे में है। इसलिए इसपर कानून बने, आज के समय में इतनी जमीन भी नहीं रह गई है कि आप 10 बच्चे पैदा करके रख सकें।"

संसद में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल

वक्फ संशोधन बिल 2025 संसद में पास हो गया है। 17 घंटे से ज्यादा चली चर्चा के बाद दोनों सदनों में बिल पास हो गया। सबसे पहले लोकसभा में ये बिल पेश किया गया, जिस पर सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी और देर रात करीब 2.30 बजे वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा से मंजूरी मिल गई। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। अगले दिन बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। यहां भी लंबी और सार्थक चर्चा के बाद रात करीब 2.50 बजे बिल को पास कर दिया गया। राज्य सभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बिल कानून बन जाएगा। 
 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु की सियासत में बढ़ी हलचल, BJP अध्यक्ष अन्नामलाई ने दिया इस्तीफा, कहा- जल्द होगा नए नाम का ऐलान
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 07:21 IST