अपडेटेड 4 April 2025 at 17:30 IST
BREAKING: तमिलनाडु की सियासत में बढ़ी हलचल, BJP अध्यक्ष अन्नामलाई ने दिया इस्तीफा, कहा- जल्द होगा नए नाम का ऐलान
तमिलनाडु की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
- भारत
- 2 min read

BREAKING: तमिलनाडु की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये भी कहा वो पार्टी के अगले अध्यक्ष की रेस में नहीं हैं। पार्टी के सभी लोग मिलकर नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने ये कदम राज्य में जातीय समीकरण के देखते हुए लिया है। क्योंकि बीते दिनों AIADMK के महासचिव ई पलानीस्वामी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई मुलाकात के बाद से ही ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि तमिलनाडु बीजेपी नेतृत्व में परिवर्तन हो सकता है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि AIADMK के बीजेपी से शीर्ष नेतृत्व के सामने शर्त रखी है कि तमिलनाडु में अन्नामलाई की जगह किसी और नेता के पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए। जिसके बाद अन्नामलाई ने दिल्ली जाकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी।
अन्नामलाई ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि 9 अप्रैल को नए अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है। चुनावों ने पहले अन्नामलाई का अध्यक्ष पद से इस्तीफा पार्टी के लिए 'बिग मूव' साबित हो सकता है।
नए अध्यक्ष पद की रेस में ये नाम
Advertisement
अन्नामलाई के इस्तीफे के बाद कई चेहरे अध्यक्ष पद की रेस में माने जा रहे हैं, इनमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, तमिलसाई सौंदर्यराजन और नैना नागेंद्रन का नाम शामिल है। तमिलनाडु में बीजेपी संगठन के चुनाव हो चुके हैं और नए अध्यक्ष का चुनाव 2 हफ्ते के अंदर होना है, और उससे पहले अन्नामलाई का इस्तीफा और चुनाव की रेस में शामिल न होना बताता है कि तमिलनाडु बीजेपी को जल्द नया अध्यक्ष मिलने वाला है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 16:21 IST