अपडेटेड 22 January 2026 at 09:27 IST

Andhra Pradesh Accident: कंटेनर लॉरी से टकराने के बाद बस में लगी भीषण आग; जिंदा जल गए 3 लोग; सामने आया हादसे का भयावह Video

आंध्र प्रदेश के नांदियाल जिले में गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। एक प्राइवेट बस और कंटेनर लॉरी के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई।

Follow : Google News Icon  

आंध्र प्रदेश के नांदियाल जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सिरिवेलामेट्टा के पास एक प्राइवेट बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रहे एक लॉरी से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

आंध्र प्रदेश के नांदियाल जिले में गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। नांदियाल-अल्लागड्डा रोड पर सिरिवेल्ला मेट्टा के पास एक प्राइवेट पैसेंजर बस और कंटेनर लॉरी के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। अचानक बीच सड़क पर बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कंटेनर लॉरी से टकरा गई।

बस ड्राइवर, लॉरी ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले

सिरिवेलामेट्टा इंस्पेक्टर मधुसूदन ने बताया कि इस हादसे में बस ड्राइवर, लॉरी ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए और तीनों की मौत हो गए। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई। एक स्थानीय DCM ड्राइवर ने बस की खिड़कियां तोड़ दीं, जिससे 36 यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आठ अन्य को मामूली चोटें आईं।

बस के टायर फटने से हुआ हादसा

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेल्लोर से हैदराबाद जा रही प्राइवेट बस (एआर बीसीवीआर ट्रैवल्स) में अचानक टायर फट गया। इससे बस का नियंत्रण खो गया, वह रोड डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रही मोटरसाइकिलों से लदी कंटेनर लॉरी से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस और लॉरी दोनों में तुरंत आग भड़क उठी। शुरुआती जांच में टायर फटना मुख्य कारण बताया जा रहा है। हादसे का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बस धू-धू कर जलती दिख रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  नोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में दूसरी FIR

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 09:27 IST