अपडेटेड 16 May 2025 at 08:26 IST

BREAKING: सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से कांपी चीन की धरती, घरों से बाहर निकले लोग; जानें कितनी रही तीव्रता

चीन में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर से घरों से बाहर निकल गए।

Follow : Google News Icon  
An earthquake magnitude 4-5 Richter Scale struck China
चीन में महसूस हुए भूकंप के झटके | Image: ANI

चीन में शुक्रवार सुबह-सुबह धरती कांप उठी। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर से घरों से बाहर निकल गए।

भारत के पड़ोसी मूल्क में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप के तेज झटकों से एक बार फिर धरती कांप उठी। चीन में सुबह-सुबह लोगों की नींद भूकंप के झटकों से खुली। घबराहट में लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे।

चीन में भूकंप के तेज झटके

चीन में आज सुबह 06:29:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, चीन में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। चीन से पहले आधी रात के बाद करीब 12.47 बजे अफगानिस्तान में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

घरों से बाहर निकले लोग

चीन में आए भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। मगर झटकों के कारण घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। इससे पहले बुधवार को ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ग्रीस के क्रीट द्वीप के पास यह झटके महसूस किए गए थे। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, ग्रीस द्वीप के पास 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप 83 किलोमीटर (52 मील) की गहराई पर आया था। भूकंप के झटके मिस्र तक महसूस किए गए, जहां नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड जियोफिजिक्स ने पुष्टि की।

Advertisement

यह भी पढ़ें: व्यापारियों की CAIT बैठक, तुर्की और अजरबैजान का कर सकते हैं बहिष्कार

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 07:58 IST