अपडेटेड 5 December 2024 at 09:42 IST
अमृतसर के पुलिस स्टेशन में हुआ ब्लास्ट या फटा टायर? DSP ने खोल दिया राज, जानिए सच
अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन में आज सुबह ( 5 दिसंबर ) कथित विस्फोट की खबर सामने आई थी, जिसे लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
- भारत
- 3 min read

Amritsar Blast News: अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन में आज सुबह ( 5 दिसंबर ) कथित विस्फोट की खबर सामने आई थी, जिसे लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस मामले पर DSP जसपाल सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'एक टायर फट गया था और कुछ लोगों ने उसे विस्फोट की घटना के रूप में फैलाया। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।' DSP के मुताबिक, यह सिर्फ एक मामूली दुर्घटना थी और इससे किसी प्रकार का कोई बड़ा खतरा नहीं था। उन्होंने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
पंजाब में कई दिनों से मिल रही धमाके की खबरें
पंजाब से पिछले कुछ दिनों से लगातार कई धमाके और हमले की खबरें सामने आ रही है। अमृतसर जिले के मजीठा पुलिस थाने में बुधवार की देर रात धमाका होने का दावा किया गया था, हालांकि इस खबर को अब नकार दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसी गाड़ी का टायर फटने से वो आवाज आई थी। लेकिन लोगों ने धमाके के बाद दावा किया कि आसपास के कई घरों में खिड़कियों के शीशे टूट गए। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की।
इस धमाके से कुछ घंटे पहले दरबार साहिब परिसर में अकाली नेता सुखबीर बादल पर गोली चलाई गई थी। इससे पहले पिछले हफ्ते अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी में भी धमाका हुआ था। गुरबख्श नगर चौकी से पहले 24 नवंबर को जनाला पुलिस थाने के बाहर से IED बरामद किया गया था।
कुछ लोगों ने विस्फोट की खबर को फैलाया- DSP
इस बीच कल (4 दिसंबर) की रात मजीठा पुलिस थाने में धमाके की ये खबर आई थी। इस धमाके के बाद लोगों ने दावा किया कि आसपास के कई घरों में खिड़कियों के शीशे टूट गए। लोगों में धमाके के बाद अफरातफरी मच गई। लोग पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए तो पुलिस ने दरवाजे बंद करके उन्हें वहां से दूर किया। धमाके की सूचना मिलते ही डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही देररात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मजीठा पहुंचे। पुलिस थाने के बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करके दरवाजे बंद कर दिये गए। अमृतसर देहाती के एसएसपी चरणजीत सिंह ने दावा किया कि पुलिस थाने में खड़ी एक पुरानी कार में धमाका हुआ है। जिसकी जांच की गई थी।
Advertisement
जांच पूरी होने के बाद पता चला कि कुछ लोगों ने विस्फोट की खबर को फैलाया, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, DSP जसपाल सिंह ने कहा कि एक टायर फट गया था, यह सिर्फ एक मामूली दुर्घटना थी और इससे किसी प्रकार का कोई बड़ा खतरा नहीं था। उन्होंने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 December 2024 at 06:40 IST